Haryana Crime: पुलिस पर हमला करने वाले 4 भाइयों को 7 साल बाद 7-7 साल की सजा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2592965

Haryana Crime: पुलिस पर हमला करने वाले 4 भाइयों को 7 साल बाद 7-7 साल की सजा

नूंह जिला के तावड़ू के कांगरका गांव में करीब सात साल पहले पुलिस टीम पर हमला करने के चार भाइयों को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश सुशील कुमार की अदालत ने दोषी माना है. जिन्हें सात-सात साल की सजा देने का फैसला सुनाया है. इसके अलावा 18-18 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

Haryana Crime: पुलिस पर हमला करने वाले 4 भाइयों को 7 साल बाद 7-7 साल की सजा

Nuh Crime News: नूंह जिला के तावड़ू के कांगरका गांव में करीब सात साल पहले पुलिस टीम पर हमला करने के चार भाइयों को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश सुशील कुमार की अदालत ने दोषी माना है. जिन्हें सात-सात साल की सजा देने का फैसला सुनाया है. इसके अलावा 18-18 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं भरने की सूरत में दोषियों को एक महीने अतिरिक्त जेल में बिताने होंगे. साल 2018 में दोषियों ने नूंह सीआईए टीम पर हमला कर हत्या के एक आरोपी को छुड़ा लिया था.

उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह हरिंद्र कुमार ने बताया कि 12 जनवरी 2018 को हत्या के एक मामले में आरोपी जाकिर निवासी कांगरका को नूंह सीआईए टीम ने उनके मकान से दबोचा था. जिनके शोर मचाने पर उनके परिजन आए, जिन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान फायरिंग भी की गई. हमला करने वालों में एक ही परिवार के लोग शामिल थे. हमले में एसआई भगत सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिनके बयान पर तावड़ू सदर थाना पुलिस ने दस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया. इनमें चार महिलाओं समेत छह को पुलिस जांच में निर्दोष पाया गया. वहीं जाकिर, खुर्शीद, शरीफ और ताहिर उर्फ छोटा की गिरफ्तारी हुई.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में किसानों की महापंचायत, नए भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर CM योगी से की बात

उप-पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शुरुआत में ही सभी प्रकार के जरूरी सबूत जुटा लिए थे, जिनमें हमले के दौरान प्रयोग करने वाले हथियार, लाठी आदि था. जुटाए गए सभी जरूरी साक्ष्यों के आधार पर अदालत में मजबूती से पैरवी की गई. करीब सात साल तक मामले की सुनवाई हुई. बीते तीन जनवरी को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश सुशील कुमार की अदालत ने आरोपी जाकिर, खुर्शीद, शरीफ और ताहिर को दोषी ठहराया. मंगलवार को अदालत ने चारों भाइयों को अलग-अलग धाराओं के तहत दोषी माना. सात वर्ष कारावास समेत 18-18 हजार रुपये का जुर्माना भरने का फैसला सुनाया. जुर्माना नहीं भरने पर सभी को सजा के तौर पर एक महिना जेल में बिताना होगा.

INPUT: ANIL MOHANIA