Jahajgarh STP: गुरुग्राम का सीवेज भी दिल्ली में यमुना को कर रहा मैला, नए साल में मिलेगी गंदगी से निजात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2577772

Jahajgarh STP: गुरुग्राम का सीवेज भी दिल्ली में यमुना को कर रहा मैला, नए साल में मिलेगी गंदगी से निजात

Gurugram News: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुताबिक जहाजगढ़ गांव में 25 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी का निर्माण पूरा किया गया है. यह साल के शुरुआत में काम करने लगेगा. इस STP के शुरू होने के बाद नजफगढ़ नाले से दिल्ली की यमुना में आ रही गंदगी कम होगी.

प्रतीकात्मक फोटो

Jahajgarh STP: दिल्ली चुनाव की सरगर्मियों के बीच बीजेपी लगातार यमुना के मुद्दे पर दिल्ली की आप सरकार को घेर रही है. बीजेपी का कहना है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यमुना को स्वच्छ करने और 2025 में उसमें डुबकी लगाने का वादा किया था, वहीं आम आदमी पार्टी यमुना में गंदगी के लिए पड़ोसी राज्य को भी जिम्मेदार बताती है. इस बीच एक सकारात्मक खबर गुरुग्राम से निकलकर आई है. यहां के जहाजगढ़ गांव में 20 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का निर्माण पूरा कर लिया है, जो आसपास की कॉलोनियों के गंदे पानी को साफ करेगा. इस STP के शुरू होने के बाद नजफगढ़ नाले से दिल्ली की यमुना में आ रही गंदगी कम होगी. 

दरअसल एनजीटी ने जीएमडीए को शहरभर में सीवेज के उपचार के लिए एसटीपी प्लांट बनाने का निर्देश दिया था, ताकि अनट्रीटेड वाटर यमुना नदी को प्रदूषित न करे. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के मुताबिक जहाजगढ़ गांव में 25 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी का निर्माण पूरा किया गया है. यह साल के शुरुआत में काम करने लगेगा. जहाजगढ़ में बने इस एसटीपी से ट्रीट हुए पानी को शहर के लेग दो नाले में भेजा जाएगा, जो चक्करपुर, सिग्नेचर टॉवर, शीतला माता रोड, न्यू पालम विहार और जहाजगढ़ से आकर नजफगढ़ नाले में मिलता है. इसी नजफगढ़ नाले में गुरुग्राम का अधिकांश वर्षा जल और सीवेज छोड़ा जाता है, जो आगे नाले से होकर दिल्ली की यमुना को मैला करता है.

जीएमडीए के मुताबिक जहाजगढ़ और उसके आसपास के इलाकों से छह एमएलडी सीवेज उत्पन्न होता है. जनसंख्या वृद्धि और बषय की जरूरत को देखते हुए जहाजगढ़ में 20 एमएलडी का प्लांट बनाया गया है. एसटीपी के शुरू होने के बाद इस इलाके में बारिश के दौरान लोगों को सड़क पर गंदगी से निजात मिलेगी. 

मानेसर में भी बन रहा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 
जीएमडीए के मुताबिक मानेसर में 25 एमएलडी का एसटीपी बनाया जा रहा है, जो अगले साल मार्च तक चालू हो जाएगा। इसके अलावा धनवापुर में 100 एमएलडी क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए एक नई निविदा तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें : भूख हड़ताल पर बैठे डल्लेवाल की सांसों पर बढ़ा संकट, जानें ताजा हेल्थ अपडेट

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!