Gurugram: डीजल से भी ज्यादा महंगी हुई CNG, जल्द किराए में होगी बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1289141

Gurugram: डीजल से भी ज्यादा महंगी हुई CNG, जल्द किराए में होगी बढ़ोतरी

दिल्ली-NCR में डीजल से भी ज्यादा महंगा हुई CNG, जिसकी वजह से ऑटो चालकों ने आक्रोश जताते हुए किराया बढ़ाने का किया बड़ा ऐलान. 

Gurugram: डीजल से भी ज्यादा महंगी हुई CNG, जल्द किराए में होगी बढ़ोतरी

नई दिल्लीः देशभर में आम जनता लगातार महंगाई की मार झेल रही है. महंगाई इस कदर आसमान छू रही है कि लोगों के लिए गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल और CNG भरवाना बेहद मुश्किल हो गया है. क्योंकि इन दोनों की कीमतों ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है.

वैसे तो, CNG पेट्रोल-डीजल से सस्ता माना जाता है. लेकिन, अब उस पर भी महंगाई की गाज गिर गई है और अब CNG डीजल से भी ज्यादा महंगा हो गया है. जानकारी के मुताबिक इन दिनों CNG और PNG के कंस्यूमर्स को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi NCR Haryana Live Update: महंगाई-GST के खिलाफ आज कांग्रेस का हल्ला बोल, कार्यकर्ता ने खोला मोर्चा, कुछ ही देर में राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सोमवार को सुबह कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दाम 5.29 रुपये बढ़ाए गए हैं, तो वहीं पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दामों में 4 रुपये बढ़ाए गए हैं. 

इसी के साथ इंडस्ट्रियल सप्लाई वाली (PNG) के दामों में 1 रुपये और कैस्केड में 2.34 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस बदलाव के बाद गुरुग्राम में CNG के दाम डीजल के दामों से कई अधिक हो गए है. CNG 92.80 रुपये प्रति किलो तो वहीं डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

आपको बता दें कि देशभर में CNG के सबसे ज्यादा चालक है. इन दिनों सबसे ज्यादा लोग ऑटो, स्कूल बस, कार और लोड़िंग टैंपों वाले हैं. इतना ही नहीं CNG के दाम में बढ़ोतरी होने की वजह से ऑटो चालकों ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि किराया बढ़ाने पर जल्द ही बैठक की जाएगी.