Haryana Crime: अपनी क्लासमेट के घर गया था गोल्ड मेडलिस्ट पावरलिफ्टर, ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2640307

Haryana Crime: अपनी क्लासमेट के घर गया था गोल्ड मेडलिस्ट पावरलिफ्टर, ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या

Sonipat Crime News: पुलिस के मुताबिक वारदात में दो आरोपी शामिल है. उनकी किसी बात को लेकर खिलाड़ी वंश से रंजिश चल रही थी. ऐसे में आरोपी कार निकालने के बहाने  वंश से भीड़ गया और उस पर पांच गोलियां दाग दीं.

Haryana Crime: अपनी क्लासमेट के घर गया था गोल्ड मेडलिस्ट पावरलिफ्टर, ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या

Sonipat Murder News: हरियाणा में छोटी-छोटी बातों को लेकर खून बहाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सोनीपत से सामने आया है, जब पावरलिफ्टर युवक वंश की दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. वंश अपनी क्लासमेट्स से मिलने के लिए गया था, जहां गली में बाइक पार्किंग को लेकर उसका पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से झगड़ा हो गया. DCP क्राइम नरेंद्र कादयान ने पुरानी रंजिश को वारदात का कारण बताया है. उनका कहना है कि मामले की हर एक पहलू से जांच की जा रही है. 

वारदात शहर में प्रगति नगर में हुई है. ककरोई रोड के विकास नगर में रहने वाला वंश पावर लिफ्टिंग करता था. पुलिस ने बताया कि वंश अपनी क्लासमेट के घर से चार्जर का वायर लेने के लिए वहां गया था. वंश ने अपनी बाइक गली में खड़ी की. इसकी दौरान कुलदीप नाम का व्यक्ति अपनी कार लेकर वहां आया. बताया गया है कि कार निकालने में परेशानी होने पर कुलदीप ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी. विवाद बढ़ने पर उसने वंश पर 4-5 गोलियां चला दीं. वह वहीं गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

इलाज के दौरान हुई मौत 

 

घायल वंश को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त दो आरोपी दिनेश और कुलदीप थे. उनकी 26 साल के  वंश से किसी बात पर रंजिश चल रही है. हालांकि वारदात की असल वजह जानने की पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है. 

पावरलिफ्टिंग में कई मेडल जीत चुका था वंश
वंश ने 3 साल पहले पावरलिफ्टिंग करनी शुरू की थी. पहली बार साल 2023 में वंश ने जिला स्तर पर 74 किलोग्राम में पावरलिफ्टिंग करते हुए गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद साल 2024 में दिल्ली में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल भी जीता था. DCP क्राइम नरेंद्र कादयान ने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

इनपुट: जयदीप राठी 

 

ये भी पढ़ें: 14 साल बाद जन्मे बच्चे के मुंडन कार्यक्रम में गोली लगने से डॉक्टर की मौत

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: डिलीवरी बॉय ने फोन देर से उठाने पर कारोबारी के घर की तोड़फोड़ और फायरिंग