Bulldozer Action in Ghaziabad: आंखों में धूल झोंककर हो रहे 'निकाह समारोह' पर चला बुलडोजर, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2630923

Bulldozer Action in Ghaziabad: आंखों में धूल झोंककर हो रहे 'निकाह समारोह' पर चला बुलडोजर, जानें पूरा मामला

Demolition: गाजियाबाद में सरकारी जमीन पर कब्जा करने और GDA की कार्रवाई से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही मामला डासना के पास सामने आया, जब प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर मदीना गार्डन नाम की अवैध कॉलोनी पहुंच गई. 

Bulldozer Action in Ghaziabad: आंखों में धूल झोंककर हो रहे 'निकाह समारोह' पर चला बुलडोजर, जानें पूरा मामला

GDA Bulldozer Action: गाजियाबाद में जबसे रैपिड मेट्रो समेत कई प्रोजेक्ट शुरू हुए है, तबसे अलग-अलग जगह सरकारी जमीन को कब्जाने और अवैध निर्माण की गतिविधियां बढ़ गई है. ऐसे में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण भी शहर में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए गंभीर नजर आ रहा है. सोमवार को ही नगर निगम की टीम ने क्रॉसिंग रिपब्लिक से सटे डूंडाहेड़ा में करीब 200 करोड़ कीमत की 40 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जामुक्त कराया. इस जमीन पर लोग खेती करने लगे थे. जब वे जमीन के कागज नहीं दिखा पाए तो उन्हें हटाकर जमीन खाली कराई गई. इस बीच डासना के पास जोन 4 की करीब10 बीघा जमीन पर कॉलोनाइजर द्वारा अवैध कब्जा और उस पर कॉलोनी बसाने के लिए अजब गजब तरीका अपनाया. यहां शामियाना लगाकर अवैध कॉलोनी का उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन जब निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो अधिकारियों को बताया गया कि निकाह हो रहा है. सच्चाई सामने के बाद निगम ने बसाई गई अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया.

fallback

अवैध कॉलोनी के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची टीम  
दरअसल कॉलोनाइजर सैयद शादाब अली ने डासना के पास जोन 4 में मदीना गार्डन के नाम से अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया था. सोमवार को उसका उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था और वहां आए प्रॉपर्टी खरीदार और डीलर्स के खाने-पीने का इंतजाम किया गया था. अवैध निर्माण की सूचना मिलने के बाद प्राधिकरण की टीम वहां पहुंच गई. अधिकारियों ने देखा कि मौके पर कार्यक्रम आयोजित होता दिखा. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक टीम को देख कॉलोनाइजर शादाब अली ने निकाह कार्यक्रम बताकर बुलडोजर कार्रवाई टालने की मांग की. जांच में पता लगा कि वहां किसी का निकाह नहीं हो रहा था, जबकि कॉलोनी का उद्घाटन कार्यक्रम हो रहा था.

fallback

ऑफिस और सड़कें बन चुकी थी 
कॉलोनी करीब 10 बीघे में बनाई जा रही थी, जहां ऑफिस और सड़कों आदि का निर्माण किया जा चुका था. अधिकारियों ने वहां से लोगों को हटाकर कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया.

जीडीए ने छह बुलडोजर खरीदे 
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने अवैध अतिक्रमण और निर्माण पर तेजी से कार्रवाई करते हुए एक नया कदम उठाया है. हाल ही में, जीडीए ने छह बुलडोजर खरीदे हैं, जिनका उपयोग विभिन्न जोनों में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए किया जा रहा है.

इनपुट: पीयूष गौड़ 

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई, चार मंजिला इमारत को गिराया

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में गैर समुदाय के लोगों ने की बारातियों पर पत्थरबाजी, आधा दर्जन लोग घायल