Noida News: फिरौती वसूली गैंग का बड़ा खुलासा, 186 करोड़ रुपये के लेन-देन में शामिल आरोपी गिरफ्तार!
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2650403

Noida News: फिरौती वसूली गैंग का बड़ा खुलासा, 186 करोड़ रुपये के लेन-देन में शामिल आरोपी गिरफ्तार!

Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र में एक शातिर फिरौती वसूली गैंग का खुलासा हुआ है. यह पत्रकारिता के नाम पर लोगों से अवैध पैसे वसूले थे. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पंकज पाराशर को गिरफ्तार किया है.

Noida News: फिरौती वसूली गैंग का बड़ा खुलासा, 186 करोड़ रुपये के लेन-देन में शामिल आरोपी गिरफ्तार!

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र में एक शातिर फिरौती वसूली गैंग का खुलासा हुआ है, जिसमें आरोपियों ने पत्रकारिता के नाम पर लोगों से अवैध पैसे वसूले और धमकियों के माध्यम से उनके जीवन को खतरे में डाला. पुलिस ने इस मामले में वादी की तहरीर पर कार्रवाई शुरू की, जिसमें आरोप लगाया गया कि पंकज पाराशर, देव शर्मा और अवधेश सिसोदिया ने 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की और जान से मारने की धमकी दी है. 

किया अवैध लेन देन
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पंकज पाराशर को गिरफ्तार किया, जबकि बाद में देव शर्मा और अवधेश सिसोदिया का नाम सामने आया. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह था, जो पत्रकारिता के नाम पर लोगों से पैसे वसूलने का काम करता था. इस गिरोह का मुख्य सरगना रवि काना उर्फ रविन्दर नागर है, जिसका आपराधिक वर्चस्व था. गिरोह ने अपने शिकारों को डराया और धमकाया फिर उनके खातों में अवैध लेन-देन किया.

ये भी पढ़ें- Weather: इस दिन बर्फबारी और फिर होगी बारिश, जानें हरियाणा में अगले 5 दिन का वेदर

इतने करोड़ का लेन देन
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इस गिरोह ने कुल 186.67 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेन-देन किया. पुलिस ने आरोपियों से 3.30 लाख रुपये पंकज पाराशर से और 1.50 लाख रुपये देव शर्मा और अवधेश सिसोदिया से बरामद किए हैं. इन आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामलों का इतिहास रहा है और इन पर आईटी एक्ट, IPC और यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं. अब सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और अदालत में मामले की आगे की सुनवाई जारी है. पुलिस ने मामले में साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को आरोपित किया है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की भी योजना बनाई जा रही है.