Haryana News: बहादुगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, बस से बाहर फेंकने से युवक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2616761

Haryana News: बहादुगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, बस से बाहर फेंकने से युवक की मौत

Crime News: हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बस कंडक्टर ने एक युवक को चलती बस से बाहर फेंक दिया, जिसके बाद युवक की मौत हो गई.

 

Haryana News: बहादुगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, बस से बाहर फेंकने से युवक की मौत

Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ में एक दर्दनाक घटना में आरोपी बस कंडक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने एक युवक को चलती बस से लात मारकर बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली रोहतक रोड पर 4 घंटे तक जाम लगाए रखा. इस दौरान परिवार ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की.

क्या है मामला?
मृतक युवक राहुल, जो बहादुरगढ़ के दहकोरा गांव का निवासी था. 24 जनवरी को घर वापस जाते समय एक निजी बस में बस कंडक्टर से बस रोकने को लेकर झगड़ा कर बैठा. इसी दौरान कंडक्टर ने उसे लात मारकर चलती बस से बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. राहुल की मौत के बाद परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया और कंडक्टर और बस ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया.

ये भी पढ़ें- Yogi ने अमित शाह पर उठाई उंगली, केजरीवाल बोले- केंद्रीय गृह मंत्री को ट्रेनिंग दें

आरोपी गया न्यायिक हिरासत में 
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच और परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वे नहीं माने. करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी कंडक्टर पवन को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव को गांव ले गए. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी कंडक्टर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस फरार बस ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास में भी जुटी हुई है.

 Input- Sumit Tharan