भारत में 24-25 अक्टूबर को मचने वाला है कोहराम! गर्भवती महिलाओं को घर छोड़ने को कहा गया, 10 पॉइंट्स में समझे पूरा मामला
Advertisement
trendingNow12484640

भारत में 24-25 अक्टूबर को मचने वाला है कोहराम! गर्भवती महिलाओं को घर छोड़ने को कहा गया, 10 पॉइंट्स में समझे पूरा मामला

Cyclone Dana Live Updates: भारत में साइक्लोन दाना को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा तक हाहाकार मचने के आसार है. आईएमडी ने 24 और 25 अक्टूबर को लेकर अभी से चेतावनी दे दी है. साथ ही कहा गया है कि इन राज्यों में तूफान का भयावह असर दिखेगा. जानें चक्रवात दाना अभी कहां तक पहुंचा है.

भारत में 24-25 अक्टूबर को मचने वाला है कोहराम! गर्भवती महिलाओं को घर छोड़ने को कहा गया, 10 पॉइंट्स में समझे पूरा मामला

 Cyclone Dana: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बहुत बड़ी चेतावनी जारी की है. उनके मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव बुधवार सुबह चक्रवाती तूफान ‘दाना’ में तब्दील हो गया है. जिससे देश के कुछ हिस्से में भयंकर प्रलय मच सकती है. 10 पॉइंट्स में समझे चक्रवात दाना का पूरा मामला.

  1. अंडमान सागर से उठा चक्रवाती तूफान दाना तेजी से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. ये 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 25 अक्टूबर की सुबह 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर लैंडफॉल करेगा. IMD के अनुसार, इस दौरान हवाओं की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.
  2. आईएमडी की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार, ‘‘कल पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना गहरा दबाव पिछले छह घंटों में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान ‘दाना’ में तब्दील हो गया. सुबह पांच बजकर 30 मिनट तक यह पारादीप (ओडिशा) से लगभग 560 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था.
  3. आईएमडी ने कहा, ‘‘इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक यह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा, इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.
  4. पूर्वी तट रेलवे ने ओडिशा से गुजरने वाली और ओडिशा से चलने वाली 198 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. बंगाल और ओडिशा में स्कूल बंद रहेंगे. इस बीच खबर है कि चक्रवात के कारण ओडिशा का कोणार्क मंदिर 24 और 25 अक्टूबर को बंद रहेगा.
  5.  
  6. ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकारों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है और संवेदनशील क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है, क्योंकि चक्रवात दाना 25 अक्टूबर की सुबह 100-110 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ तटों को पार करने वाला है.
  7. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि ओडिशा सरकार ने 14 जिलों के 3,000 गांवों से 10 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने की योजना बनाई है, जिसमें राज्य की आधी आबादी के आसन्न चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है.
  8. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार चक्रवात दाना का सामना करने के लिए तैयार है. चक्रवात दाना ने ट्रेन की आवाजाही को भी प्रभावित किया है और कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. तिरुनेलवेली जंक्शन से 24 अक्टूबर को रवाना होने वाली शालीमार स्पेशल ट्रेन संख्या 06087 को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह, भुवनेश्वर से रामेश्वरम (रामनाथपुरम) जाने वाली ट्रेन, सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 25 अक्टूबर को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
  9. भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि वह हाई अलर्ट पर है और उसने अपने जहाजों और विमानों को चक्रवात के कारण किसी भी आकस्मिक स्थिति का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार कर लिया है, जो दो पड़ोसी राज्यों में मूसलाधार बारिश लाएगा. भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि ओडिशा के पुरी से लेकर पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप तट तक का पूरा पूर्वी तट आसन्न चक्रवात दाना से प्रभावित होने की संभावना है.
  10. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी विधायकों से ओडिशा में बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन के साथ समन्वय करने का आग्रह किया, जो चक्रवात का सबसे अधिक असर झेलने की संभावना है. कमजोर आबादी को आश्रय देने के लिए बहुउद्देशीय चक्रवात आश्रय, बाढ़ आश्रय और अन्य इमारतों की पहचान की गई है.
  11. राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि ऐसे आश्रयों में निकाले जाने वाले लोगों के लिए भोजन, पेयजल, प्रकाश, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रावधान की व्यवस्था की गई है. उच्च जोखिम वाले जिलों में गर्भवती महिलाओं को भी उनकी सुरक्षा के लिए अस्पतालों में और सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. "हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि किसी भी दुर्घटना के दौरान कोई भी हताहत न हो.
  12.  
  13.  

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news