Coronavirus फिर मचाएगा हाहाकार! 6 महीने बाद लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में मिले 3000 नए केस
Advertisement
trendingNow11633640

Coronavirus फिर मचाएगा हाहाकार! 6 महीने बाद लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में मिले 3000 नए केस

Covid-19 Update: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. डेली पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल आ गया है. आइए जानते हैं कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कितने नए केस देशभर में मिले हैं.

Coronavirus फिर मचाएगा हाहाकार! 6 महीने बाद लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में मिले 3000 नए केस

Coronavirus Update: कोरोना वायरस (Coronavirus) फिर हाहाकार मचा सकता है. ऐसी आशंका इसलिए जताई जा रही है क्योंकि कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. 6 महीने बाद लगातार दूसरे दिन 3 हजार से ज्यादा कोविड-19 के नए केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या भी 15 हजार से ज्यादा हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए 3095 केस रजिस्टर हुए हैं. वहीं, इस दौरान वायरस के कारण 2 लोगों की मौत हो गई है. एक मरीज की मौत गोवा और एक की गुजरात में हुई है. इसके अलावा 1390 लोग पिछले 1 दिन में रिकवर हुए हैं. लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है.

देश में कितने हैं कोरोना के एक्टिव केस?

बता दें कि देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.65 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. इसमें 95.20 करोड़ दूसरी डोज और 22.86 करोड़ प्रिकॉशन डोज भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में भी 6,553 कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लोगों को दी गई हैं. भारत में इस वक्त 15,208 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.

कितने मरीज कोरोना से हुए रिकवर?

जान लें कि कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अभी भारत में 98.78 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,390 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं, कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या 4,41,69,711 तक पहुंच गई है. हालांकि, 3 हजार से ज्यादा नए मामले पिछले 1 दिन में मिलने से टेंशन बढ़ गई है.

इतने लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट

गौरतलब है कि भारत में अब तक 92.15 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही देशभर में 1,18,694 कोविड-19 टेस्ट किए गए. देश में अभी डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.91 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news