Congress took a dig at Gautam Adani: कांग्रेस ने अडानी एंटरप्राइजेज पर तंज करते हुए गुरुवार को कहा कि गौतम अडानी का नैतिक रूप से सही होने की बात करना वैसे ही है जैसे उनके प्रधान मेंटर द्वारा विनम्रता, सादगी और विशाल हृदयता के सद्गुणों का उपदेश देना.
Trending Photos
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट के बाद चेयरमैन गौतम अडानी ने एफपीओ पर आगे बढ़ने को नैतिक रूप से गलत बताते हुए इसे वापस लेने का फैसला किया. गौतम अडानी के इस फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने चुटकी ली है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अडानी का नैतिक रूप से सही होने की बात ठीक वैसी ही है जैसे उनके प्रधान गुरु की विनम्रता, उनका संयम और बड़ा दिल. माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने इस ट्वीट से परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
दरअसल, गौतम अडानी ने कंपनी के शेयर्स में मची उथल-पुथल को देखते हुए कंपनी के एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया था. इस फैसले के ऐलान पर अडानी ने कहा था कि कंपनी के शेयर में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव को देखते हुए, कंपनी के डायरेक्टर्स ने ये महसूस हुआ कि एफपीओ पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा. इसलिए इसे वापस लेने का फैसला लिया गया.
अडानी पर क्या बोले जयराम रमेश?
अडानी ने गुरुवार को कहा, ‘FPO को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद उसे वापस लेने के फैसले से कई लोगों को हैरानी हुई होगी, लेकिन कल बाजार में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड को लगा कि एफपीओ को जारी रखना नैतिक रूप से सही नहीं होगा.’ उन्होंने कहा, एफपीओ को वापस लेने के फैसले से वर्तमान के कामों और योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Adani speaking of being morally correct is like his Prime Mentor preaching virtues of humility, sobriety and large-heartedness. This is ENTIRE political science.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 2, 2023
अडानी के नैतिकता वाले बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने निशाना साधा और ट्वीट कर लिखा, 'अडानी का नैतिक रूप से सही होने की बात करना ठीक वैसा ही है जैसे उनके प्रधान गुरु द्वारा विनम्रता, संयम और बड़े दिल दिखाना. यह पूर्ण रूप से राजनीति विज्ञान है.' ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में अरबों डॉलर की गिरावट देखी गई है.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं