Bettiah Crime: संजीव हत्याकांड में बेतिया पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में पत्नी ने ही हत्या की सुपारी दी थी.
Trending Photos
बेतिया: बेतिया के चर्चित संजीव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जो खुलासा किया है वो काफी चौकाने वाला है. संजीव कुमरा की पत्नी ने ही अपने पति के हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी. पत्नी को अपने ही भांजे बिट्टू से अफेयर था और पति को रास्ते से हटाने के लिए मुग़ल मुखिया को पांच लाख की सुपारी दी थी. अपने ही पति की अपने आंखों के सामने निर्मम हत्या कराई फिर भी यकीन नहीं था तो गोली मरवाई. चारों अपराधीयों को पुलिस ने शिनाख्त कर लिया है. मुख्य अपराधी मुग़ल मुखिया गिरफ्तार हो गया है. पत्नी निशा वर्णवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी के आशिक बिट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बेतिया पुलिस के कप्तान शौर्य सुमन का दावा कभी खोखला नहीं होता है. जैसा इनका नाम है वैसा ही इनका काम है. अपराध की नब्ज को बहुत जल्द टटोलकर अपराधियों तक पहुंच जाते है और पुलिस कप्तान शौर्य सुमन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज देते हैं. अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो बेतिया पुलिस उसे लाल दीवार के पीछे भेज ही देती है. नरकटियागंज में विधुत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार हत्याकांड का उदभेदन करने का पुलिस कप्तान ने जो दावा किया था उसे कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अचानक हिलने लगा घर और हो गया पानी-पानी, नल जल योजना की अनोखी कहानी
पुलिस ने साठी थाना अंतर्गत बसंतपुर गांव से मुग़ल मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक संजीव कुमार के पत्नी निशा वर्णवाल को शिकारपुर थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मोगल मुखिया ने ही संजीव कुमार का उसके पत्नी के सामने चाकू गोदकर निर्मम हत्या की थी. फिर बाद में गोली भी मारी थी. यह हत्या पत्नी निशा वर्णवाल के आंखों के सामने हुआ था. हत्या को अंजाम देने चार अपराधी आए थे. पत्नी के सामने पति की निर्मम हत्या कर चारों अपराधी पत्नी को सही सलामत छोड़ फरार हो गए थे. पत्नी निशा वर्णवाल ने शिकारपुर थाना में दो नामजद मोहित कुमार, सत्यम श्रीवास्तव और चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!