Bihar News: बिहार के बेतिया में नल जल योजना की टंकी घर के पर गिर गया. जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया.
Trending Photos
बेतिया: बिहार के बेतिया से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल बेतिया के एक गांव अचानक घर हिलने और घर का छप्पड़ टूट गया इसके साथ ही घर में पानी भी भर गया. लोगों को लगा कि भूकंप आया है. कुछ देर के लिए गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोग चीखते चिल्लाते भागने लगे. लोगों को ये समझ नही आ रहा था कि ये हो क्या रहा.
जब घर से लोग बाहर निकलने तो पता चला कि नल जल योजना की टंकी घर पर गिर गई है. जिससे दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बेतिया में भ्रष्टाचार से बना नल जल का टंकी गिर गया है. टंकी गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और आधा दर्जन लोग घायल हो गए है. घायलों में बच्चे भी शामिल है. घटना योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगांवा नगर पंचायत वार्ड नंबर तेरह की है. नानकर गांव में देर शाम यह पानी टंकी बिना आंधी तूफान में गिर गया है. टंकी के नीचे दो परिवार का घर था. जो क्षतिग्रस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें- 'प्रगति यात्रा' में रोहतास पहुंचे नीतीश कुमार, 'पर्यटन हाट' बनाने की घोषणा
कृष्णावती देवी ने बताया कि अचानक से टंकी गिरा और घर का छप्पड़ फाड़ नीचे आ गया. घर पानी पानी हो गया और घर में बच्चों को चोट लग गई. टंकी गिरने से दो बच्चे दब गए. वहीं एक महिला को काफ़ी चोट आई है. घर के लोगों बताया कि जब टंकी गिरा तो लगा भूकंप आ गया है. घर पूरी तरह से हिल गया. आसपास के लोग घर में पहुंचकर वहां दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला है. दोनों घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. नल जल का टंकी गिरने से सात निश्चय योजना में शामिल नल जल योजना की पोल खुल गई है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!