पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के 'बिहार सरकार को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है' वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां ऐसा ही सोचती हैं. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को जंगलराज से बाहर लाने और विकास की राह पर लाने का श्रेय दिया. उन्होंने कहा, 'NDA के घटक विकास में विश्वास करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. 2025 के चुनाव में NDA प्रचंड बहुमत से जीतेगी.' तेजस्वी के वादों पर तंज कसते हुए राय ने कहा कि उनके परिवार ने 15 साल के शासन में बिहार को भ्रष्टाचार और बर्बादी की ओर धकेला. NDA सरकार ने जो वादा किया है, उसे पूरा किया है और करती रहेगी.