बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले ने तूल पकड़ लिया है. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने परीक्षा रद्द कराने की मांग करते हुए 1 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक में 500 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है और छात्रों को अवसाद में धकेला गया है. पप्पू यादव ने इस मामले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कोचिंग माफिया और प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया. छात्र पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी छात्रों का समर्थन किया है.