भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को अपार बहुमत मिलेगा और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. शाहनवाज हुसैन ने स्पष्ट किया कि भाजपा, लोजपा, हम, आरएलएम और जदयू एकजुट हैं और विपक्ष से सीधा मुकाबला करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राजद को इतनी भी सीटें नहीं मिलेंगी कि वह विपक्षी दल का दर्जा हासिल कर सके, जैसा कि 2014 और 2019 में कांग्रेस के साथ हुआ था. शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का भी समर्थन किया और विपक्ष के द्वारा की गई टिप्पणी पर सवाल उठाए.