बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर विपक्ष के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष को अपनी नजरें बदलने की जरूरत है, क्योंकि राज्य में 2005 के पहले जो स्थिति थी, वह अब नहीं है. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार तरक्की कर रहा है, जो विपक्ष को हजम नहीं हो रहा. बबलू ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने की बात पर बबलू ने इसे महज अफवाह बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा एनडीए के साथ रहेंगे और अगले मुख्यमंत्री भी वही होंगे.