भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार काजल राघवानी ने अपनी नई साड़ी लुक में सभी का ध्यान खिंचा है. काजल ने देशी लोक में अपनी सुंदरता से फैन्स का दिल छू लिया और एक सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिया. उन्होंने वीडियो में अपने प्रेमी से मजाक करते हुए कहा, ''काहे खिसियाइल बाड़ू बोला हमर सोना…''. इस वीडियो के जरिए काजल ने अपने हॉट और दिलकश अंदाज से सभी को हैरान कर दिया. काजल राघवानी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और उनके फैंस इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. काजल का साड़ी में यह लुक और उनका अंदाज इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.