Vaishali News: वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को उनके काम के अंदाज के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार दिया गया है. उनके काम करने के अंदाज की हर तरफ तारीफ हो रही है.
Trending Photos
वैशाली: वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को राज्य पुरस्कार दिया गया है. दरअसल सड़क दुर्घटना में पीड़ितों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिला पदाधिकारी, वैशाली एवं पुलिस अधीक्षक, वैशाली को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया. इसके साथ ही वैशाली जिले में अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक वैशाली से करना अब और भी आसान हो गया है. वैशाली के नए पुलिस कप्तान ललित मोहन शर्मा अपनी समस्या लेकर आए हुए लोगों से हर रोज एक नए अंदाज में मिलते हैं और त्वरित उनके द्वारा बताए गए समस्या का निष्पादन करने का हर संभव प्रयास करते हैं.
वहीं अपना समस्याएं सुनाने के लिए अब लोगों को लम्बी कतार नहीं लगानी पड़ती है. पुलिस अधीक्षक वैशाली के सभाकक्ष में आए हुए फरियादियों को सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठा के बारी बारी से उनकी समस्याओं से रूबरू होते है. वहीं अगर बात की जाए विभाग के लोगों के साथ भी उनका साम्य और सामान्य व्यवहार होता है. दिन हो या रात वैशाली के नए पुलिस कप्तान लोगों की समस्या या विभाग की समस्या सुनने के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं.
बता दें कि पहले जिला में अधिकारी से मिलने के लिए सैकड़ों लोगों की लम्बी लाइन लगने के बाद भी न तो उनकी समस्या का निपटारा हो पाता था और ना ही हर रोज पुलिस अधीक्षक से मिलना संभव था. लेकिन अब हर रोज वैशाली जिले में अलग अलग हिस्सों से आए हुए हर थाना क्षेत्र के फरियादियों से दिन के 11 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक स्वयं पुलिस अधीक्षक वैशाली उनकी समस्याओं से रूबरू होते हैं. इस पहल से वैशाली में जिस हद तक समस्याओं लोगों का निपटारा होना शुरू हुआ है. पुलिस कप्तान ने उतना ही अपराधियों की लगातार धरपकड़ और गिरफ्तारी से अपराध पर भी काफी नियंत्रण बनाया है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!