Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले के हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल एजेंसी में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे करोड़ों की मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम किसी तरह आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है.
Trending Photos
Vaishali Fire News: बिहार के वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार स्थित कावेरी हीरो एजेंसी में अचानक शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. आग की लपटे उठते ही आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाने की पुलिस को दिया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही. आग की लपटे इतनी तेज थी यह दृश्य देखकर लोगों के दिल दहल रहे थे. फायर ब्रिगेड द्वारा घंटों मशक्कत के बाद, किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: क्या है बिहार का राजकीय चिन्ह, गीत और खेल, नहीं जानते न? यहां जानें ऐसी जानकारियां
देर रात एजेंसी में लगी भीषण आग
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां कई घंटों तक लगातार आग की लपटों पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार करती रही, वहीं बताया जा रहा मंगलवार की शाम एजेंसी संचालक एजेंसी बंद कर चले गए. उसके देर रात एजेंसी से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगी. एजेंसी से आग की लपटे उठती देख आसपास स्थानीय लोग जुट गए, स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाने की पुलिस और एजेंसी संचालक को दी गई.
ये भी पढ़ें: बिहार के किस जिले में होती है सबसे अधिक वर्षा, कहां पड़ती है सबसे ज्यादा ठंड?
एक करोड़ से अधिक का सामान जलकर राख
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. इस आग लगी की घटना में एजेंसी में रखा सारा बाइक जलकर खाक हो गया है. बताया गया है कि इस आग लगी की घटना में एक करोड़ से अधिक का सामान जलकर राख हो गया है. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.
इनपुट - रवि मिश्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!