Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2659027
photoDetails0hindi

Mahi Shrivastava: माही श्रीवास्तव बनीं 'रसभरी'! मदहोश अदाओं से उड़ाए फैंस के होश

Bhojpuri Actress Mahi Shrivastava: माही श्रीवास्तवा भोजपुरी की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक है, जिन्होंने बड़े कलाकारों के साथ कई भोजपुरी फिल्में और म्यूजिक वीडियो में काम किया है. ये अपनी खूबसूरती, बेहतरीन अभिनय, डांस मूव्स और स्क्रीन पर फेशियल एक्सप्रेशन के लिए फैंस के दिलों में राज करती है. अभिनेत्री ने अपनी फिल्म 'संघर्ष 2' में आइटम सॉन्ग से सबको अपना दिवाना बना लिया था. माही ने भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह के काफी फेमस गामा 'ले लो पुदीना' में काम किया है, जो कि काफी हिट रहा. इस गाने ने इन्हें भोजपुरी फैंस के दिनों में खास जगह, इंडस्ट्री में नई पहचान और पॉपुलैरिटी दिलाई. 

 

भोजपुरी म्यूजिक वीडियो

1/5
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो

भोजपुरी फैंस को माही श्रीवास्तवा के गाने का बेसब्री से इंतजार रहता है. इन्होंने कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में काम किया है. जिसमें- 'तोड़ देहब मंगलसूत्र', 'दिल तोहरे नाम बाटे हो', 'फस जाईब दोसरा से' 'ले लो पुदीना', पिया काला साड़ी' और अन्य शामिल है. 

माही एक्टिंग

2/5
माही एक्टिंग

अभिनेत्री माही श्रीवास्तवा ने साल 2023 में आई हिंदी फिल्म 'जया' में भी काम किया है. इस फिल्म में लोगों ने माही की एक्टिंग को काफी पसंद किया था. 

 

भोजपुरी फिल्म 'लॉटरी'

3/5
भोजपुरी फिल्म 'लॉटरी'

भोजपुरी फिल्म 'लॉटरी' में काम करने वाली माही श्रीवास्तवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. ये आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. 

माही इंस्टाग्राम पोस्ट

4/5
माही इंस्टाग्राम पोस्ट

हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरों को साक्षा किया है. जो कि माही के फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. लोग माही के पोस्ट को लाइक, शेयर करने के साथ मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. 

 

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

5/5
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

बता दें कि माही श्रीवास्तव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो आए दिन बढ़ रहा है. अभिनेत्री ने इन तस्वीरों अपनी भोजपुरी म्यूजिक 'रसभरी' के सेट और लुक को प्रमोट करते हुए शेयर किया है. 'रसभरी' भी एक भोजपुरी म्यूजिक वीडियो है जिसमें सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी ने गदर मचाया.