Nitish Kumar On Ladka-Ladki Statement: भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब उन्हें सत्ता मिली थी, उससे पहले प्रदेश की क्या हालत थी.
Trending Photos
Nitish Kumar On Ladka-Ladki Statement: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से लड़का-लड़की वाली टिप्पणी की है. भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को हमारी सरकार बनी थी, तब से हम लगातार बिहार के विकास के लिए काम करते आ रहे हैं पहले शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. समाज में कितना विवाद होता था. हिंदू मुसलमान का झगड़ा होते रहता था. पढ़ाई का हाल खराब था. इलाज का इंतजाम नहीं था. सड़कें बहुत कम थीं. बिजली देहात में तो थी ही नहीं. पटना में बिजली का बुरा हाल था. मुश्किल से 8 घंटे बिजली रहती थी. हमलोगों ने कितना काम किया. किसी प्रकार का डर नहीं है. राज्य में शांति का माहौल है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी पर काफी काम किया गया.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उस समय बजट मात्र 28,000 करोड़ रुपये था. अब 3 लाख करोड़ रुपये से बजट हो गया है. हाल ही में हम प्रगति यात्रा पर गए, जहां पर जो काम बचे या कमी रह गई, उसका आकलन किया गया. इन्हें पूरा करने के लिए 400 से अधिक नई योजनाओं की स्वीकृति दी गई है. इन पर करीब 30 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पूरे देश में इन्हीं के नेतृत्व में आगे और काम होगा. हमलोग मिलकर के उनके नेतृत्व में ही विकास के काम होंगे. अगली बार भी पूरे पैमाने पर सहयोग दीजिए और विकास होगा. पहले क्या स्थिति थी. हमने जो सर्वे किया है, उसमें 94 लाख गरीब मिले हैं. उनके लिए काम किए जा रहे हैं. पहले जाने आने का रास्ता था जी, अब लड़का लड़की, पुरुष स्त्री सब बिहार में रात तक घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भागलपुर में PM मोदी ने एक बटन दबाया, टुनटुनाने लगे देश भर के किसानों के मोबाइल फोन
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि बिहार की धरती से पूरे देश के किसानों को पीएम किसान निधि की राशि जारी करने का निर्णय लिया गया. इसमें बिहार के 76 लाख से अधिक किसान शामिल है. यह मोदी सरकार की बड़ी महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है. हम शुरू से ही कृषि पर जोर दे रहे हैं. वर्तमान में चौथे कृषि रोडमैप का काम चल रहा है. उत्पादन बढ़ा है. इसके अलावा मांस मछली, अंडा, दूध आदि का उत्पादन बढ़ा है. पहले हम दूसरे राज्यों से मछलियां मंगाते थे, अब हम इसमें आत्मनिर्भर हो गए हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!