CM Nitish Pragati Yatra: आज सासाराम आ रहे सीएम नीतीश कुमार, देंगे 1369.86 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2651957

CM Nitish Pragati Yatra: आज सासाराम आ रहे सीएम नीतीश कुमार, देंगे 1369.86 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज सासाराम आ रहे हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. मुख्यमंत्री रोहतास जिले को आज 1369.86 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. 

आज सासाराम आ रहे सीएम नीतीश कुमार, देंगे 1369.86 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

CM Nitish Pragati Yatra: सासाराम: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज सासाराम आ रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास जिले को आज 1369.86 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. बता दें कि रोहतास जिला में कुल 1219 योजनाओं का चयन किया गया है, जिसमें 193 योजनाों का शिलापट्ट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार के द्वारा यह एक बड़ी सौगात रोहतास जिले को मिलने जा रही है. आज मुख्यमंत्री द्वारा चेनारी में लगभग 50 करोड़ की लागत से दुर्गावती इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब का शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही मल्हीपुर में जीविका पुस्तकालय, आंगनवाड़ी केंद्र, डाकघर, तालाब आदि का भी उद्घाटन होगा.

ये भी पढ़ें: खेलो को प्रमोट कर रहे CM नीतीश,अधिकारी लगा रहे पलीता, वर्ल्ड चैंपियन की स्थिति दयनीय

वहीं, मुख्यमंत्री आज बिक्रमगंज के घुसिया खुर्द में इंटीग्रेटेड फार्मिंग एंड उत्कर्ष बायोफ्यूल्स प्लांट का उद्घाटन करेंगे. साथ ही संझौली के बाजितपुर में कांव नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे. सासाराम के बेलाढी में नवनिर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही राजकीय मध्य विद्यालय बेलाढी में नवनिर्मित सौरमंडल 3D प्रयोगशाला का भी वे उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'पहले पैसे दो फिर होगी डिलीवरी', जमुई के इस अस्पताल का ये डॉक्टर निकला हैवान!

वहीं, अंत में मुख्यमंत्री समाहरणालय में जिला स्तरीय बैठक में भाग लेंगे, जिसमें सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर रोहतास वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 

इनपुट - अमरजीत यादव 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news