4 महीने में कराओ नगर निकायों के चुनाव, झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2603932

4 महीने में कराओ नगर निकायों के चुनाव, झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया आदेश

Jharkhand News: अगले 4 महीनों में निकाय चुनाव कराने के हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब झारखंड में एक बार फिर चुनावी गहमागहमी तेज हो जाएगी. विधानसभा चुनाव में हारे या जीते हुए प्रत्याशी अपनों को इस चुनाव में उतारेंगे. विधानसभा चुनाव में जो लोग नहीं जीत पाए, इस चुनाव में जी-जान लगा देंगे. 

4 महीने में कराओ नगर निकायों के चुनाव, झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया आदेश

रांची: झारखंड में अगले 4 महीनों में नगर निकाय चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड हाईकोर्ट ने इसे लेकर राज्य सरकार को आदेश दिया है. रांची नगर निगम की निवर्तमान पार्षद रोशनी खलखो और अन्य की अवमानना याचिका पर गुरुवार को हुई सुनवाई में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस आनंद सेन की बेंच ने यह आदेश दिया. सुनवाई के दौरान राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी और नगर विकास सचिव सुनील कुमार सशरीर उपस्थित रहे थे. 

READ ALSO: तेजस्वी यादव का हाथ अरविंद केजरीवाल के साथ, ऐसे समय में पटना जा रहे राहुल गांधी

सुनवाई शुरू होते ही कोर्ट ने नगर निकाय के चुनाव की तारीखें तीन हफ्ते के भीतर घोषित करने के 4 जनवरी, 2024 को दिए गए अपने आदेश का अनुपालन न होने पर सवाल उठाया. इस पर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिया जाना है. आरक्षण का प्रतिशत तय करने के लिए जिला स्तर पर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. कुछ जिलों में यह प्रक्रिया चल रही है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. भारत निर्वाचन आयोग से वोटर लिस्ट भी अब तक नहीं मिल पाया है. इन वजहों से चुनाव में देर हो रही है.

दूसरी तरफ, याचिकाकर्ताओं की ओर से अदालत को बताया गया कि ट्रिपल टेस्ट कराए बिना भी निकाय चुनाव हो सकता है. इस तरह के मामले में पूर्व में सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश आ चुका है, जिसके अनुसार आरक्षण प्रतिशत तय करने के नाम पर चुनाव नहीं टाले जा सकते हैं. ऐसा लगता है कि राज्य सरकार की मंशा चुनाव कराने की नहीं है. ऐसे में सरकार पर अवमानना का मामला चलाया जाना चाहिए. 

READ ALSO: बेतिया पुलिस के लिए पीनू डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!

इसके पहले 13 जनवरी को याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य में नगर निकायों के चुनाव न कराने पर गहरी नाराजगी जताई थी. कोर्ट ने कहा था यह अवमानना का मामला प्रतीत होता है. राज्य सरकार नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया के नाम पर चुनाव नहीं रोक सकती. बता दें कि झारखंड में सभी नगर निकायों का कार्यकाल अप्रैल 2023 में ही समाप्त हो गया है. नए कार्यकाल के लिए चुनाव 27 अप्रैल, 2023 तक करा लिए जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है.

-आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news