Bird Flu: रांची में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 150 से अधिक मुर्गियां और दर्जन भर बटेर की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2638464

Bird Flu: रांची में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 150 से अधिक मुर्गियां और दर्जन भर बटेर की मौत

Bird Flu: झारखंड की राजधानी रांची में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में स्थित पोल्ट्री फार्म में150 से अधिक मुर्गियां और दर्जन भर बटेर की मौत इससे मौत हो गई है.

बर्ड फ्लू ने दी दस्तक

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में बर्ड फ्लू के मामले मिलने से चिंता बढ़ गई है. विश्वविद्यालय कवेटेनरी कॉलेज स्थित पॉल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू के 150 से अधिक मुर्गियां और लगभग एक दर्जन से ज्यादा बटेर की मौत हो गई है. वहीं रांची में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थित पोल्ट्री फार्म में ‘बर्ड फ्लू’ का मामला सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने इसका प्रसार रोकने के लिए शनिवार को निर्देश जारी किए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने राज्य को इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारी ने बताया कि पिछले 20 दिनों में पोल्ट्री फार्म में करीब 150 ‘गिनी फाउल’ (पक्षी) की मौत हो गई. भोपाल स्थित आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (एनआईएचएसएडी) को भेजे गए नमूनों में ‘एवियन इन्फ्लूएंजा ए वायरस’ के एक प्रकार एच5एन1 की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. रांची पशु चिकित्सा कॉलेज के डीन सुशील प्रसाद ने कहा, ‘‘(पोल्ट्री फार्म में) पक्षियों की लगातार हो रही मौतों के बाद हमने तीन फरवरी को एनआईएचएसएडी को नमूना भेजा था. रिपोर्ट में एच5एन1 की मौजूदगी की पुष्टि हुई.’’

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: सरकारी शिक्षक ने देवी देवताओं पर की अमर्यादित टिप्पणी, पुलिस जांच में जुटी

राज्य पशुपालन निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया, ‘‘हमने एक परामर्श और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है. क्षेत्र में इन पक्षियों की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया है. उपायुक्त को निगरानी के बाद पोल्ट्री फार्म में बचे हुए पक्षियों को मारने का निर्देश दिया गया है.’’

इनपुट- भाषा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news