Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सरकारी शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उसे देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए देखा जा रहा है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूल और शिक्षक इन दिनों खूब सुर्खियों में रह रहे है. आए दिन जिले से शिक्षकों की खबरें सामने आती है. इस बीच मुजफ्फरपुर के एक शिक्षक का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे एक कथित शिक्षक द्वारा हिन्दू देवी देवताओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है. शिक्षक एक चाय की दुकान पर बैठकर धर्म विशेष को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है और देवी देवताओं को लेकर भी गंदे शब्द का इस्तेमाल कर रहा है. इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने वाले ने बोला भी कि आप एक शिक्षक हैं फिर ऐसे कैसे बोल रहे हैं, लेकिन वो शख्स नहीं रुका और बोलता रहा. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पारु प्रखंड क्षेत्र का है और शिक्षक का नाम वीरेंद्र पासवान है. जो एक सरकारी स्कूल का शिक्षक बताया जा रहा है,हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है.ये वीडियो मुजफ्फरपुर में विभिन्न ग्रुपों में तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: बदमाशों ने कर दिया घर पर हमला, फायरिंग कर दी जान से मारने की धमकी
वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर मुजफ्फरपुर पश्चिमी की SDM श्रेया श्री ने बताया कि उनके पास भी वीडियो आया है जिसमे एक शख्स द्वारा जो शिक्षक बताया जा रहा है वो धर्म विशेष से जुड़े अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये वीडियो कहां की है और वो शख्स कौन हैं, इसकी जांच की जा रही हैं, उसके बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!