Nitish Kumar: दिल्ली पर सीएम नीतीश का पहला रिएक्शन, पीएम मोदी के लिए ये क्या कह दिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2638208

Nitish Kumar: दिल्ली पर सीएम नीतीश का पहला रिएक्शन, पीएम मोदी के लिए ये क्या कह दिया

Nitish Kumar: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर सीएम नीतीश ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जनता ने नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है.

नीतीश कुमार

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है. इस चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. वही दिल्ली में बीजेपी की जीत को लेकर बिहार में भी जश्न देखने को मिल रहा है. बिहार में NDA के नेताओं के बीच खुशी का माहौल है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में जीत के लिए बीजेपी को बधाई दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ''एक्स'' पर लिखा,’दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनायें. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है. इस ऐतिहासिक जीत के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई.

बता दें कि बिहार की तरह दिल्ली में भी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एनडीए गठबंधन के तहत एक सीट पर चुनाव लड़ी थी. जेडीयू ने बुराड़ी सीट से अपना उम्मीदवार उतारा था. हालांकि जेडीयू के उम्मीदर को यहां हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन बीजेपी की जीत से नीतीश कुमार भी खुश नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें- Delhi Result 2025: दिल्ली में BJP की 'आंधी' लेकिन नीतीश-चिराग ने कराई किरकिरी, देखें LJP-JDU का क्या रहा रिजल्ट?

ध्यान देने वाली बात ये है कि दिल्ली में मिली जीत को बिहार चुनाव से पहले बीजेपी और एनडीए की बड़ी सफलता मानी जा रही है. नीतीश कुमार से पहले केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी दिल्ली चुनाव में भाजपा की सफलता पर कहा कि , दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है. जय NDA. जीतन राम मांझी का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news