पटना में जुटे देशभर के स्पीकर, इस बीच राजस्थान के विधानसभा के स्पीकर को आया हॉर्ट अटैक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2609418

पटना में जुटे देशभर के स्पीकर, इस बीच राजस्थान के विधानसभा के स्पीकर को आया हॉर्ट अटैक

बिहार में करीब 42 साल बाद आज यानी सोमवार से दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन की शुरुआत हुई. इस दौरान इस सम्मेलन में शामिल होने आए राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए IGIMS ले जाया गया. जहां उनकी स्थिति में फिलहाल सुधार है.

पटना में जुटे देशभर के स्पीकर, इस बीच राजस्थान के विधानसभा के स्पीकर को आया हॉर्ट अटैक

पटना: बिहार में करीब 42 साल बाद आज यानी सोमवार से दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन की शुरुआत हुई. इस दौरान इस सम्मेलन में शामिल होने आए राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए IGIMS ले जाया गया. जहां उनकी स्थिति में फिलहाल सुधार है. वासुदेव देवनानी की तबीयत अचानक बिगड़ने से कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया. बता दें कि इस कार्यक्रम देश भर के विधानसभाओं के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर भाग लेने पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में किया जा रहा है.

कार्यक्रम के शुरुआत में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अध्यक्ष के रूप में भाषण दिया. बता दें कि 1982 के बाद इस सम्मेलन को बिहार में आयोजित किया जा रहा है. आखिरी बार जब बिहार में ये कार्यक्रम हुआ था तब कांग्रेस के राधा नंदन झा विधानसभा के अध्यक्ष थे. पूरे देश के पीठासीन पदाधिकारी इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं. इसके अलावा 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, 6 विधानसभा परिषद के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर समेत करीब 300 अतिथि इस सम्मेलन में शामिल हुए. कार्यक्रम में राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश भी मौजूद है. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी को 'सुप्रीम' राहत, रांची कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर लगी रोक, जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी अतिथि 19 जनवरी यानी रविवार को ही पटना पहुंच गए थे. 21 जनवरी को सम्मेलन का समापन सत्र सेंट्रल हॉल में होगा और इसके बाद सभी गेस्टों को पटना के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे हरि मंदिर साहिब गुरुद्वारा, बापू टावर, सभ्यता द्वार और बिहार संग्रहालय आदि ले जाया जाएगा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news