IPL 2025 की नीलामी में ईशान किशन पर लगी करोड़ों की बोली, पटना में शुरू किया नया काम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2609629

IPL 2025 की नीलामी में ईशान किशन पर लगी करोड़ों की बोली, पटना में शुरू किया नया काम

टीम इंडिया से बाहर हुए ईशान किशन ने अब अपना नया सफर शुरू किया है. ईशान किशन ने अपने नाम से एक क्रिकेट अकादमी खोली है, जिसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को क्रिकेट की बेहतर समझ और अवसर प्रदान करना है. उनका मानना ​​है कि इससे बिहार से और भी क्रिकेटर निकलेंगे और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना नाम बनाएंगे.

Ishan Kishan Academy

टीम इंडिया से एक बार फिर से नजरअंदाज किए जाने के बाद ईशान किशन ने अपने क्रिकेट करियर को नई दिशा देने का फैसला किया है. इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज और पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चयन नहीं होने के बाद ईशान ने यह तय किया कि अब उन्हें साइड में कुछ नया काम शुरू करना चाहिए. इस फैसले के तहत, उन्होंने अपने नाम से एक क्रिकेट एकेडमी खोली है. 

ईशान किशन ने यह एकेडमी अपने होमटाउन पटना में शुरू की है और इसका नाम 'द ईशान किशन एकेडमी' रखा है. इस एकेडमी के बारे में जानकारी देते हुए ईशान ने कहा कि यह उनके लिए एक नई शुरुआत है और वह इस नए वेंचर को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका मुख्य उद्देश्य अपने होमटाउन के युवाओं को क्रिकेट के प्रति आकर्षित करना और उन्हें इस खेल की बेहतर समझ देना है, ताकि आने वाले समय में बिहार से और भी क्रिकेट खिलाड़ी सामने आ सकें.

ईशान किशन का क्रिकेट करियर अब तक काफी शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 T20I मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 78, 933 और 796 रन बनाए हैं. उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर 210 रन है, जो उन्होंने एक वनडे मैच में बनाया था. 

हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान ने झारखंड की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में 316 रन बनाए, जिनमें उनकी शानदार पारी मणिपुर के खिलाफ आई, जहां उन्होंने 78 गेंदों पर 134 रन बनाए. अब, IPL 2025 में इशान किशन का करार सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ है, जबकि पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.  

ये भी पढें- Jitan Ram Manjhi भड़के तो JDU-BJP ने नहीं लिया नोटिस, कांग्रेस ने किया वेलकम, राजद ने लताड़ा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news