Prashant Kishor Bail: 'कंडीशनल बेल नहीं चाहिए...', प्रशांत किशोर ने खुद की जमानत में ही लगा दिया रोड़ा, अब जाएंगे जेल?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2589932

Prashant Kishor Bail: 'कंडीशनल बेल नहीं चाहिए...', प्रशांत किशोर ने खुद की जमानत में ही लगा दिया रोड़ा, अब जाएंगे जेल?

Prashant Kishor News: कोर्ट ने प्रशांत किशोर को 25 हजार रुपये के निजी मुचलके और कुछ शर्तों पर जमानत दी है. हालांकि, पीके अब कोर्ट की शर्त मानने को राजी नहीं हैं.

प्रशांत किशोर

Prashant Kishor Bail: पटना सिविल कोर्ट से जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि आगे से ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे, जिसकी वजह से आम लोगों को दोबारा परेशानियों का सामना करना पड़े. हालांकि, पीके अब कोर्ट की शर्त मानने को राजी नहीं हैं. वे बेल बॉन्ड भरने को तैयार नहीं हैं. प्रशांत किशोर ने कहा मुझे कंडीशनल बेल नहीं चाहिए. वहीं पीके के वकील शिवानंद गिरी का कहना है कि बॉन्ड नहीं भरने की स्थिति में प्रशांत किशोर को जेल जाना पड़ सकता है.

पीके के वकील ने कहा कि हमने उनकी जमानत याचिका तैयार की थी. कोर्ट ने जमानत तो दे दी है लेकिन शर्त है कि उन्हें 25,000 रुपये का बॉन्ड भरना होगा और लिखकर देना होगा कि वे दोबारा ऐसा अपराध नहीं करेंगे. ऐसा लिखने का मतलब होगा कि उन्होंने अपराध किया है लेकिन विरोध करना हमारा मौलिक अधिकार है. हमने कहा कि यह आदेश हमें स्वीकार्य नहीं है. हमने कोर्ट से शर्त हटाने का अनुरोध किया. कोर्ट ने मना कर दिया. प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे बॉन्ड नहीं भरेंगे. ऐसे में उन्हें जेल जाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- 43 लोग डिटेन, 30 गाडी सीज, वैनिटी वैन भी जब्त, पीके की गिरफ्तारी पर DM ने दी जानकारी

वहीं पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना के गांधी मैदान को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में धरना वर्जित है. इसको लेकर प्रशांत किशोर के साथ 43 को डिटेन किया गया था. इनमें 30 की पहचान हुई, जिसमें 4 लोग बाहर के हैं. डीएम ने बताया कि धरनास्थल से 30 गाड़ियों को भी सीज किया गया है. इसमें पीके की हाइटेक वैनिटी वैन भी शामिल है. पुलिस जब प्रशांत किशोर को लेकर निकली थी, तो कुछ गाड़ियों से पुलिस टीम का पीछा किया गया था. इस दौरान भी प्रशासन ने 13 गाड़ियों को सीज किया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news