Pappu Yadav News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बीच BPSC छात्र आंदोलन का श्रेय लेने की होड़ देखने को मिल रही है. दोनों एक-दूसरे पर काफी हमलावर हैं.
पप्पू यादव ने आज यानी मंगलवार (7 जनवरी) सुबह-सुबह बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. इस दौरान पप्पू यादव ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा.
पप्पू यादव ने राज्यपाल को बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितता की हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग वाला ज्ञापन सौंपा है.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने एक और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद बुलाया है.
पूर्णिया सांसद ने बिहार के सभी दलों से अभ्यर्थियों का साथ देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह बंद किसी भी राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित नहीं है.
पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता और समर्थन के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है.
इस दौरान पप्पू ने प्रशांत किशोर पर अभ्यर्थियों का आंदोलन समाप्त कराने का आरोप लगाया. सांसद ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की.
पप्पू यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर ने बीपीएससी के मुद्दों को दरकिनार कर दिया, उन्हें नष्ट कर दिया और बीपीएससी अभ्यर्थियों की उम्मीदों और सपनों को कुचल दिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़