PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Released: पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर में जैसे ही एक बटन दबाया, तो देशभर के किसानों के मोबाइल टनाटन बजने लगे. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त का पैसा भेज दिया गया है.
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Released: केंद्र की मोदी सरकार ने आज यानी 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त जारी की. पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर में जैसे ही एक बटन दबाया, तो देशभर के किसानों के मोबाइल टनाटन बजने लगे. 19वीं किस्त के लाभार्थियों की संख्या 9.80 करोड़ है तो वहीं इनके खातों में 22,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर हुई. अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो अपने मोबाइल पर बैंक का मैसेज चेक जरूर करें.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि करीब 22,000 करोड़ रुपये एक क्लिक पर देश भर के किसानों के खाते में पहुंचे हैं. यहां भी कुछ लोगों ने अपना मोबाइल निकालकर पैसे चेक किए तो उनकी आंखों में खुशी की चमक दिखाई दे रही थी. बिहार के भी 75 लाख किसानों के 16 सौ करोड़ रुपये उनके खातों में पहुंच चुके हैं. मैं बिहार और देश के सभी किसान परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं. पीएम ने कहा कि बीते दशक में हमने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी शक्ति से काम किया है. किसानों को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए. पर्याप्त और सस्ती खाद चाहिए. किसानों को सिंचाई की सुविधा चाहिए. पशुओं का बीमारी से बचाव चाहिए और आपदा के समय नुकसान से सुरक्षा चाहिए.
ये भी पढ़ें- 6 साल की हो गई पीएम किसान सम्मान निधि, आज के ही दिन 2019 में शुरू हुई थी योजना
किसे नहीं मिलेगा इसका लाभ?
सरकारी नौकरी करने वाले या ₹10,000 प्रति महीने की पेंशन पाने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं जिनके नाम पर व्यावसायिक भूमि या संस्थागत भूमि है, उनको भी इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले किसान भी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. मौजूदा या पूर्व सांसद (MPs), विधायक (MLAs), मंत्री, मेयर, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशे से जुड़े किसान भी इसका लाभ नहीं ले पाएंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!