Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने साल 2005 में बिहार की कानून व्यवस्था पर राबड़ी सरकार पर जोरदार हमला बोला था. इस स्पीच की चर्चा तब पूरे देश में हुई थी. बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं खुद गवाह हैं कि वहां पर क्राइम बढ़ रहा है.
Trending Photos
2 तारीख, 8वां महीना, साल 2005, दिन बुधवार दोपहर के 2 बजकर 47 मिनट हो रहे थे, जब नीतीश कुमार लोकसभा में बोल रहे थे. बिहार में तब राजद की सरकार थी. लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं. नीतीश कुमार बिहार की कानून व्यवस्था पर लोकसभा में स्पीच दे रहे थे. नीतीश कुमार ने लोकसभा में अपने स्पीच के दौरान कहा था कि बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं खुद गवाह हैं कि वहां पर क्राइम बढ़ रहा है. अपराध के खिलाफ कोई वातावरण बनाने की कोशिश नहीं हो रही है.
संसद में स्पीच के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि हां, क्राइम के खिलाफ लोग जरूर जाग रहे हैं. कई जगहों पर लोग संगठित हो रहे हैं और लोग अपराध का मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी कुछ घटनाएं घटी हैं, हाल के दिनों में जिसको एक नजीर के तौर पर लोग उसका सब जगह अनुकरण करेंगे तो एक दूसरी स्थिति हो सकती है. इसलिए जहां तक लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) का सवाल है, ऐसी कोई जीच (Bihar) वहां नहीं है.
नीतीश कुमार ने अपने भाषण में बिहार की कानून व्यवस्था पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आगे कहा था कि वहां (Bihar) कानून व्यवस्था नाम की कोई जीच नहीं है और ये सिर्फ कानून नाम की जीच होना, लॉ एंड ऑर्डर ठीक होना. ये इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि पुलिस वहां पर क्या करती है और लॉ एंड ऑर्डर आप ठीक करना चाहते हैं. लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित ही आईपीएस अधिकारी होते हैं. किस प्रकार आपने आईपीएस अधिकारियों को पोस्ट किया है और आप क्राइम पर कंट्रोल करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:सुशील मोदी को पद्म भूषण, शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, बिहार की ये विभूतियां सम्मानित
नीतीश कुमार आगे कहा कि जो अधिकारी क्राइम कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभा रहे थे. जनता के बीच एक छवि उनकी बनी और सब लोगों ने तथ्यों के आधार पर देखा. सीवान हो या गोपालंगज, जहां जिन अधिकारियों ने अच्छा काम किया, आपने वहां से हटाया.
यह भी पढ़ें:रक्सौल वासियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन! नई सवारी ट्रेन शुरू, महाकुंभ ट्रेन रवाना
बता दें कि साल 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद हार गया था. इसकी वजह से राबड़ी देवी की सरकार नहीं बनी थी. कहा जाता है कि तब बिहार में क्राइम बहुत ज्यादा था. अपराध लगातार बढ़ रहे थे. बिहार की छवि जंगलराज वाली हो गई थी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!