Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र में फर्जी एडीएम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सोनकी थाना क्षेत्र के भाजपा नेता व आगामी विधानसभा में चुनाव लड़ने को इच्छुक मृदुल शुक्ला के दलान रिसोर्ट से चारों को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र में फर्जी एडीएम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सोनकी थाना क्षेत्र के भाजपा नेता व आगामी विधानसभा में चुनाव लड़ने को इच्छुक मृदुल शुक्ला के दलान रिसोर्ट से चारों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, मृदुल शुक्ला के दलान रिसोर्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रहा था, इसी दौरान शराब के नशे में रौब दिखा रहे फर्जी एडीएम सहित चार लोग गिरफ्तार किए गिए हैं.
यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट की आड़ में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, कमरे से आपत्तिजनक सामान बरामद
जानकारी के मुताबिक, फर्जी एडीएम के साथ सात लोग थे, उसमें से तीन भागने में सफल रहा. वहीं पीड़ित द्वारा बताया जा रहा है कि भागने वाले लोगों में से एक लोग के कमर में पिस्टल था. तो वहीं गिरफ्तार लोगों में से एक अभिनय कुमार खुद को समस्तीपुर में पदस्थापित 2021 बैच का एडीएम बता रहा था, हालांकि पुलिस की पूछताछ में वह फर्ज निकला. बता दें कि दलान रिसोर्ट जाने से पहले कोतवाली थाना और सोनकी थाना से स्कोर्ट पार्टी भेजने को लेकर फोन भी किया था, लेकिन उसे स्कोर्ट पार्टी नहीं मिल पाया था.
यह भी पढ़ें: बदल गई टाइमिंग... खुल गए स्कूल, DM चंद्रशेखर ने इतने बजे तक क्लास चलाने के दिए आदेश
इधर भाजपा नेता मृदुल शुक्ला ने घटना को राजनीति से प्रेरित होने की आशंका जताई है. साथ ही अपने जान माल की सुरक्षा की चिंता जाताई है. बताया गया है कि आरोपी दिन से ही वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए लगातार फोन पर स्टाफ से बात कर रहे थे और जब वहां पहुंचे तो भाजपा नेता से पूछा कि क्या आप शहर से चुनाव लड़ना चाहते हैं. जब जवाब 'हां' मिला तो बताया कि वहां से आपको टिकट नहीं मिलेगी. वहीं सीसीटीवी में फर्जी एडीएम और उसके साथियों बार-बार अलग अलग एंगिल से वीडियो बनाते दिख रहे है
यह भी पढ़ें: गोड्डा में तिरंगा का अपमान! शिक्षकों की इस भूल पर खून खौल जाएगा? ये रही तस्वीरें
इस बाबत एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि अभी तक जो जानकारी प्राप्त है. उसके अनुसार कल रात सोनकी थाना अंतर्गत दलन रिसोर्ट में एक व्यक्ति कुछ साथियों के साथ शराब के नशे में प्रवेश करता है. अंदर प्रवेश के बाद वे खुद को समस्तीपुर का एडीएम एवं 2021 बैच का आईएएस बताता है. उन लोगों के हाव-भाव से वहां मौजूद लोगों एवं कर्मियों को शंका होती है, उससे पूछताछ की जाती है, साथ ही पुलिस को सूचना दी जाती है. इसके बाद सोनकी थाना जब वहां पहुंचकर उससे पूछताछ करती है, तो वह समुचित जवाब नहीं दे पता है.
यह भी पढ़ें: बिहार की झांकी ने मोहा दर्शकों का मन, कैमरे में कैद करने को बेचैन दिखे लोग
उन्होंने बताया कि वह दरभंगा जिले के कई अधिकारियों का नाम ले रहा था और खुद को समस्तीपुर में पदस्थापित एडीएम बता रहा था, जो वह था नहीं. इसके अलावा एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि वह दरभंगा में पदस्थापित डीएम, एसएसपी, और मेरा, सभी लोगों का नाम यूज कर रहा था, पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं. वहीं दो-तीन शख्स के भागने की खबर है, जिसकी छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें: लापरवाही या गलती... रस्सी खींचते ही गिरा तिरंगा, पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
वहीं इस मामले को लेकर दलान रिसोर्ट के मालिक व भाजपा नेता मृदुल शुक्ला ने बताया कि वहां एक छोटा सांस्कृतिक कार्यक्रम था. जिसमें मेरे कुछ गेस्ट लोग आने वाले थे. उन लोगों को सम्मानित व कार्यक्रम को लेकर मैं वहां गया था. उसी समय सो कॉल्ड समस्तीपुर एडीएम करके एक अभिनय कुमार हमसे मिलने के लिए आए. इस बारे में जब हम पता किए, तो पता चला कि दिनभर मेरे स्टाफ एवं पीए से लगातार फोन करके वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग कर रहे थे. फ्री में साथियों के साथ एंट्री की बात कर रहे थे. उन के साथ जितने भी लोग आए थे, वे सभी शराब के नशे में थे. उनके साथ आए स्टाफ की हरकत ठीक नहीं थी. जिसके बाद हमारे स्टाफ एवं हमारे गार्ड ने इस पर आपत्ति जाताई.
यह भी पढ़ें: लातेहार में गणतंत्र दिवस के बाद बड़ा सड़क हादसा, कई स्कूली बच्चे घायल
उसके बाद वे सारे अपने नाम बताने लगें. जिसमें तीन लड़के थे, जिसमें एक का राहुल नाम का था और उसके कमर में पिस्टल था. वह तीनों वहां से भागने में सफल रहा. जबकि चार वहां पकड़ा गया. जिसे सोनकी पुलिस अपने साथ लें गई. जांच में पता चला कि वह कोई एडीएम नहीं था. वह फ्रॉड गैंग का आदमी था. वह जब आया मेरे पास बैठा, तो मुझसे पूछा कि आप दरभंगा शहर से चुनाव लड़ने वाले हैं. तो मैंने कहा कि हां अगर टिकट मिलती है, तो चुनाव लड़ूंगा. तो वह बोला कि नहीं वह तो नहीं मिलने वाला है. उसके बाद पुलिस आई और उसे लेकर चले गई, उसकी बात से मुझे लगा कि वह राजनीति से प्रेरित था. उसकी कमर में पिस्टल था, जिससे हमें जान माल का खतरा लग रहा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!