Patna School Timing: कड़ाके की ठंड के कारण बिहार की राजधानी पटना में बंद सभी प्राईवेट और सरकारी स्कूल 27 जनवरी 2025 (दिन- सोमवार) यानी कि आज से खुल जाएंगे. इसको लेकर पटना के डीएम (Patna DM) डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है.
Trending Photos
Patna School Timing: कड़ाके की ठंड के कारण बिहार की राजधानी पटना में बंद सभी प्राईवेट और सरकारी स्कूल 27 जनवरी 2025 (दिन- सोमवार) यानी कि आज से खुल जाएंगे. इसको लेकर पटना के डीएम (Patna DM) डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव होगा. वहीं यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. जिससे बच्चों पर मौसम की मार ना पड़े. बता दें कि कड़ाके की ठंड के कारण पटना के डीएम ने 8वीं कक्षा तक से सभी स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी था. हालांकि जैसे ही मौसम में बदलाव के हुआ, पटना डीएम दूसरे आदेश को जारी कर दिया.
यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: शराब पीकर झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्कूलों की बदल गई टाइमिंग
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने नए समय से स्कूल संचालन करने का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, 31 जनवरी तक पटना जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में यह आदेश प्रभावी रहेगा. इसके तहत प्री-स्कूल सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 09:00 बजे से पहले और अपराह्न 03:30 बजे के बाद प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि प्री-बोर्ड, बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा.
यह भी पढ़ें: पद्म श्री से सम्मानित हुए डॉ. हेमंत कुमार, कहा- मरीजों की सेवा करता रहूंगा
बता दें कि बिहार में बढ़ते ठंड को कारण राजधानी पटना में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी था. वहीं 8वीं कक्षा के ऊपर सभी कक्षाओं को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित करने का निर्देश जारी था. इस आदेश को पटना जिला प्रशासन ने बीते 23 जनवरी को जारी किया था. हालांकि अब ठंड में कमी होने की वजह से एक बार फिर पटना डीएम ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. अब फिर से सभी निजी और सरकारी स्कूलों में सभी कक्षाएं संचालित की जाएंगी. जिला प्रशासन की ओर से 31 जनवरी तक सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक सभी कक्षाएं को संचालित करने आदेश है.
यह भी पढ़ें: कर्तव्य पथ पर दिखी बिहार की बौद्ध विरासत, झांकी में दिखी नालंदा विश्वविद्यालय की शान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!