Bihar Weather Update: बिहार के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, दरअसल, मौसम विभाग की ओर से आज बिहार के 8 जिलों में घने कुहासा को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बाकी के 30 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
Trending Photos
Bihar Weather Update: बिहार के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, दरअसल, मौसम विभाग की ओर से आज बिहार के 8 जिलों में घने कुहासा को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बाकी के 30 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा पछुआ हवा बहने से सुबह और रात में अधिक ठंड लगेगी. बता दें कि कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार से परिवहन सेवा भी प्रभावित हो जाती है. ऐसे में वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है. तो वहीं ट्रेनों की स्पीड पर भी इसका असर देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट की आड़ में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, कमरे से आपत्तिजनक सामान बरामद
जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है, इनमें वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले शामिल हैं. बता दें कि अगले तीन दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से 12 डिग्री तक रहने की संभावना है. इसका मतलब साफ है कि फिलहाल बिहारवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि अपना और अपनों का ख्याल रखा जाए.
यह भी पढ़ें: बिहार की झांकी ने मोहा दर्शकों का मन, कैमरे में कैद करने को बेचैन दिखे लोग
बता दें कि राज्य में पिछले कई दिनों से ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक जारी है. सर्ती से सितम से बिहारवासियों का हाल बेहाल हो चुका है. घर हो या ऑफिस या फिर स्कूल हर जगह कड़ाके की ठंड का असर देखा जा रहा है. यही वज है कि राज्य के जिलों में स्लूकों को अभी भी बंद रखा गया है. हालांकि पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आज से यानी कि 27 जनवरी 2025 (दिन- सोमवार) से टाइमिंग में बदलाव करके राजधानी पटना के स्कूलों को खोल दिया है.
यह भी पढ़ें: 'मैं एडीएम हूं...', फर्जी अधिकारी बन नेता के कार्यक्रम में रौब झाड़ने लगा शख्स