Bihar Politics: कांग्रेस फिर कुछ ऐसा करने जा रही है कि चिढ़ जाएंगे लालू और तेजस्वी यादव!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2649601

Bihar Politics: कांग्रेस फिर कुछ ऐसा करने जा रही है कि चिढ़ जाएंगे लालू और तेजस्वी यादव!

Congress RJD Politics: दिल्ली में कांग्रेस को 2 से ढाई प्रतिशत वोट ज्यादा मिल गए, तो नतीजे अरविंद केजरीवाल को हलकान कर गए. अगर बिहार में कांग्रेस इस तरह का कोई प्रयोग करती है, उससे पहले लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को सचेत हो जाना चाहिए. 

Bihar Politics: कांग्रेस फिर कुछ ऐसा करने जा रही है कि चिढ़ जाएंगे लालू और तेजस्वी यादव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस 'आरंभ है प्रचंड...' वाली मुद्रा में आ गई है. लोकसभा चुनाव, 2024 के बाद पहली बार बिहार दौरे पर 18 जनवरी को आए लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक तरह से अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के बक्सर दौरे पर आ रहे हैं. उनका 'जय भीम, जय संविधान' कार्यक्रम को संबोधित करने का कार्यक्रम है. बिहार की जातीय जनगणना को राहुल गांधी ने फर्जी करार दिया था. उसी जातीय जनगणना को, जिसका क्रेडिट लेते तेजस्वी यादव नहीं अघाते. बाद में राजद और कांग्रेस की ओर से यह कहकर इसको खारिज कर दिया गया कि राहुल गांधी की बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है. फिर राहुल गांधी 5 फरवरी को बिहार के दौरे पर आए और एक बार फिर जातीय जनगणना को फर्जी करार देते हुए उन्होंने कहा कि यहां वाली जनगणना नहीं, तेलंगाना वाली जातीय जनगणना कराई जानी चाहिए. उसके बाद न राजद की ओर से खंडन आया और न ही कांग्रेस की ओर से. 

READ ALSO: Bihar Politics: दिल्ली से नीतीश कुमार खाली हाथ लौट आए, 'खबरों का खजाना' लेकर आए

मतलब राहुल गांधी की बातों का कोई गलत मतलब नहीं निकाला गया था. उन्होंने वहीं कहा था, जो खबरों में प्रकाशित किया गया था. शक और सुबहा की कोई गुंजाइश नहीं रह गई थी. खास बात यह रही कि दोनों बार राहुल गांधी की लालू परिवार से मुलाकात हुई और गर्मजोशी दिखाने की कोशिश की गई. अब मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. बक्सर में खड़गे 'जय भीम, जय संविधान' सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. स्पष्ट है कि इस कार्यक्रम के बहाने बिहार के दलितों को साधने की कोशिश की जा सकती है. 

अब मल्लिकार्जुन खड़गे, जो खुद एक दलित नेता हैं, अगर बिहार में जय भीम, जय संविधान सम्मेलन को संबोधित करते हैं तो जाहिर है कि वे लालू प्रसाद यादव की ओर झुकाव रखने वाले लोगों को अपनी तरफ करने की कोशिश करेंगे. अगर बिहार में मुसलमान और दलितों को कांग्रेस अपनी तरफ झुकाने की कोशिश करती है तो जाहिर है कि राष्ट्रीय जनता दल को इसका सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. बिहार में दलितों का एक बड़ा वर्ग नीतीश कुमार की तरफ अपना रुझान रखता है, जिसे महादलित भी कहा जाता है. 

READ ALSO: पटना की सड़कों पर खान सर का हल्ला बोल, BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर प्रदर्शन

उसके अलावा, दलितों में अलग अलग क्षेत्र के हिसाब से चिराग पासवान और जीतन राम मांझी का क्रेज है. नीतीश कुमार ने महादलितों को दलितों से अलग नहीं किया था, तब तक रामविलास पासवान दलितों के सबसे बड़े नेता हुआ करते थे. महादलित कैटेगरी बनने के बाद नीतीश कुमार ने उसमें सेंधमारी कर दी. नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बाद लालू प्रसाद यादव को भी दलितों का एक वर्ग समर्थन करता है. उसका आकार छोटा हो सकता है, लेकिन इस बात से झुठलाया नहीं जा सकता. 

अब अगर कांग्रेस दलितों को एड्रेस करती है तो नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी का बेस वोट बैंक प्रभावित नहीं होगा, बल्कि लालू प्रसाद यादव की ओर झुकाव रखने वाले दलित संभवत: कांग्रेस की ओर खिसक सकते हैं. इसी तरह कांग्रेस ने पसमांदा मुसलमानों के नेता अली अनवर को पार्टी में शामिल कराया है. अगर उनके बहाने कांग्रेस पसमांदा मुसलमानों को अपने पाले में करने की कोशिश करती है तो भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव चिढ़ सकते हैं.

READ ALSO: दिल्ली से एक बार फिर बैरंग लौटे CM नीतीश, नहीं हुई मोदी-शाह से मुलाकात, सियासत गरम

जानकारों का मानना है कि कांग्रेस अब इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ोतरी कर सकती है. बिहार चुनाव में अभी 9 महीने का समय बाकी है, लिहाजा हर महीने कांग्रेस की ओर से कोई न कोई कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है. 22 फरवरी से पहले राहुल गांधी 5 फरवरी को पटना में स्व. जगलाल चौधरी के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन कर चुकी है. इस कार्यक्रम में दलितों को साधने की कोशिश की गई थी. कभी दलितों के बहाने, कभी मुसलमानों के बहाने तो कभी पिछड़ों के बहाने, जो भी हो कांग्रेस के इस काम से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सबसे अधिक प्रभावित होंगे और चिढेंगे भी. इसमें कोई दोराय नहीं होनी चाहिए.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news