Raghubar Das: रघुवर दास आज बीजेपी में होंगे शामिल, ये होगी सबसे बड़ी चुनौती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2594945

Raghubar Das: रघुवर दास आज बीजेपी में होंगे शामिल, ये होगी सबसे बड़ी चुनौती

Raghubar Das News: झारखंड के इतिहास में मुख्यमंत्री के रूप में लगातार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले रघुवर दास एकमात्र नेता हैं. बीजेपी में उनकी नई भूमिका क्या होगी, इसे लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चा है. हालांकि, रघुवर दास के सक्रिय राजनीति में वापसी से उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. 

रघुवर दास, पूर्व राज्यपाल, ओडिशा (File Photo)

Raghubar Das to join BJP: ओडिशा के राज्यपाल पद से हाल ही में इस्तीफा देने वाले रघुवर दास 10 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को झारखंड की राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की करारी हार के बाद दास को राज्य में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है. पूरी संभावना है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री फिर से बीजेपी में शामिल होकर राज्य प्रमुख बनेंगे. 

राज्य की राजनीति में उनकी (Raghubar Das) वापसी को बीजेपी आलाकमान की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है. आदिवासी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जहां राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेतृत्व करेंगे. वहीं, ओबीसी नेता रघुवर दास झारखंड में बीजेपी की कमान संभालेंगे. 

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गठबंधन के भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद बीजेपी को अपेक्षित सीटें नहीं मिल पाईं. 26 दिसंबर, 2024 को रांची एयरपोर्ट पर उतरने पर रघुवर दास का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया था. उनके समर्थकों ने बैंड-बाजे के साथ उनके समर्थन में नारे लगाए. 

अब जब पूर्व सीएम रघुवर दास (Raghubar Das to join BJP) 10 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं को उनका स्वागत करने के लिए बुलाया गया. हालांकि, राज्य में पार्टी को मजबूत करना, जहां युवा कार्यकर्ता गायब हैं. वहीं, रघुबर दास के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें:बीजेपी के लिए 10 जनवरी बेहद अहम! पूर्व सीएम से जुड़ा है कनेक्शन, जानिए

बता दें कि बीजेपी में वापसी पर खुद रघुवर दास (Raghubar Das to join BJP) कहते हैं कि राजनीति में मेरी भूमिका क्या होगी, यह बीजेपी तय करेगी. मैं कार्यकर्ता के रूप में खुद को धन्य समझता हूं. साल 1980 में जब मैंने बीजेपी की सदस्यता ली थी, तब भी पार्टी के सामने अपनी कोई अपेक्षा नहीं रखी थी. मुझे जो भी दायित्व मिलेगा, उसका निर्वाह समर्पण के साथ करूंगा.

यह भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की कल होगी भाजपा में रीएंट्री, बैनरों से पटा रांची

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news