Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2595004
photoDetails0hindi

'तोर दिल हमरा में धड़केला', 'डंस' फिल्म का पहला गाना ही बवाल, खेसारी का अलग ही भौकाल! देखिए तस्वीरें

भोजपुरी फिल्म डंस का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धूम मचा दिया है. हर तरफ इस गाने की तारीफ हो रही है, हो भी क्यों ना. ये गाना वीडियो बहुत ही शानदार है. जितना शानदार गाना है, उतना ही बेहतरीन है खेसारी लाल यादव का डांस स्टेप.

ये गाना वीडियो बहुत ही शानदार है

1/5
ये गाना वीडियो बहुत ही शानदार है

भोजपुरी फिल्म डंस का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धूम मचा दिया है. हर तरफ इस गाने की तारीफ हो रही है, हो भी क्यों ना. ये गाना वीडियो बहुत ही शानदार है. जितना शानदार गाना है, उतना ही बेहतरीन है खेसारी लाल यादव का डांस स्टेप. जो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वैसे भी खेसारी लाल यादव हमेशा कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं.

फिल्म डंस (DUNS) का पहला गाना

2/5
फिल्म डंस (DUNS) का पहला गाना

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म डंस (DUNS) का पहला गाना तोर दिल हमरा में धड़केला रिलीज हो गया है. खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस का पहला गाना बवाल है. खेसारी और श्वेता सेन का डांस मूव देखकर सबका मन और दिल खूब हो जाएगा.

'तोर दिल हमरा में धड़केला'

3/5
'तोर दिल हमरा में धड़केला'

खेसारी लाल यादव की डंस फिल्म का पहला गाना 9 जनवरी, 2025 दिन गुरुवार को जारी किया गया है. इस गाने का टाइटल 'तोर दिल हमरा में धड़केला' बहुत ही बेहतरीन है. इस गाने का वीडियो खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस श्वेता सेन पर फिल्माया गया है. 

श्वेता सेन के साथ खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री

4/5
श्वेता सेन के साथ खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री

फिल्म डंस (DUNS) का पहला गाना तोर दिल हमरा में धड़केला का वीडियो GMJ-ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस प्यारे और शानदार सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने खुद गया है और एक्टिंग भी की है. वहीं, श्वेता सेन के साथ खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है.

गाने को संगीत से कृष्णा बेदर्दी ने ही सजाया

5/5
गाने को संगीत से कृष्णा बेदर्दी ने ही सजाया

कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) ने इस गानों को लिखा है. तोर दिल हमरा में धड़केला गाने को संगीत से कृष्णा बेदर्दी ने ही सजाया है. खेसारी लाल यादव ने इस गाना वीडियो में अपने डांस स्टेप से फैंस का दिल जीत लिया है.