Anant Singh Latest Interview: जानलेवा हमले के बाद अनंत सिंह ने Zee News को इस वारदात के बारे में विस्तार से बताया. क्यों और किसने उनपर अटैक किया था? अब इसके बाद उनका अगला कदम क्या होगा? क्या वह सरकार से सुरक्षा मांगेंगे? छोटे सरकार के नाम से प्रसिद्ध पूर्व विधायक ने इन तमाम सवालों का जवाब दिया.
Trending Photos
Anant Singh Interview: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार (22 जनवरी) को जानलेवा हमले से पूरे इलाके में अभी तक दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह पर करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग की गई थी. गनीमत रही कि इसमें पूर्व विधायक सुरक्षित बच निकले. इस जानलेवा हमले के बाद अनंत सिंह पहली बार मीडिया के सामने आए और ज़ी न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. ज़ी न्यूज़ से बातचीत में अनंत सिंह ने बताया कि उन्होंने कि वह विवाद सुलझाने गए थे, उसी दौरान सोनू-मोनू ने उन पर हमला कर दिया.
पूर्व विधायक ने बताया कि सोनू-मोनू ने एक महिला के घर पर कब्जा करके ताला लगा दिया था. पीड़िता मेरे पास मदद मांगने आई थी. हमने उसको कहा कि DSP के पास चले जाओ, वह वहां गई लेकिन वे (डीएसपी) किसी काम में फंसे होंगे तो वहां एक दरोगा ने उसकी बात सुनी. वो दरोगा सोनू-मोनू का ही काम करता है. उसी का बात मानता है. उसने पैसा ले लिया. इसके बाद भी उसके (पीड़िता) बच्चों को, लड़कियों को और बूढ़े व्यक्ति की पटाई की. महिला फिर हमारे पास आई तो हम वहां पहुंचे और दो आदमी को बुलाने के लिए भेजे, लेकिन हमारे आदमी पर गोली चला दिया.
ये भी पढ़ें- कौन हैं सोनू-मोनू? जिन्होंने अनंत सिंह पर किया जानलेवा हमला, कभी हमेशा साथ रहते थे
पूर्व विधायक ने कहा कि हम न्याय करेंगे. हमारे ऊपर गोली चले, बारूद चले, हमको कोई गम नहीं. हमारे ऊपर केस किया गया है तो हम जेल में भी गए, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि सोनू-मोनू डकैत है. हाल में ही जेल से छूटे हैं. वो किडनैपर हैं, उनको पुलिस क्यों नहीं पकड़ती है? पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी पत्नी विधायक हैं तो लोग हमारे पास ही आएंगे. दूसरे के पास क्यों जाएंगे? जनता को कोई नंगे करके मारते रहे और पुलिस जो कहेगी, वही हम क्यों सुनेंगे? इस हमले के बाद सुरक्षा लेने की बात पर अनंत सिंह ने कहा कि हमें मांगना नहीं है, सरकार को देना होगा तो दे देगी. उन्होंने कहा कि हम अपनी जनता को यहां अपने विधानसभा में देखते हैं. यहां कोई क्राइम नही हो रहा है. अगर कोई किसी बहाने से पैसा मांगे और किडनैपिंग करे, तो हम छोड़ेंगे नहीं.
रिपोर्ट- रुपेंद्र श्रीवास्तव
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!