Bihar Chunav 2025: कांग्रेस को इस बात का डर है कि लालू प्रसाद यादव इस बार उसके कोटे की सीटों की संख्या में कटौती कर सकते हैं. इसलिए अखिलेश प्रसाद सिंह पहले से माहौल बनाए रखना चाहते हैं और अपने पक्ष की मजबूती के लिए 40 से 45 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं.
Trending Photos
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन के सहयोगियों को सीट बंटवारे को लेकर बड़ी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अगर सीटों का सही तरीके से बंटवारा हुआ तो कांग्रेस अभी की 19 सीटों से बढ़कर 40-50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पटना के सदाकत आश्रम में गुरुवार को नए प्रभारी के स्वागत समारोह में अखिलेश सिंह ने कहा, हम सहयोगियों से अपील करते हैं कि सीटों का बंटवारा सही ढंग से किया जाए. हम सभी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इस बार जीत हमारी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि हम सब मिलकर बिहार को इस सरकार से मुक्त कराएंगे.
READ ALSO: 'बिहार कांग्रेस के लिए पुरानी जगह', अल्लावरु का बयान, RJD को कहीं हो ना जाए टेंशन!
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महज 12,000 वोटों से पिछड़ गई थी, लेकिन इस बार अगर सीट बंटवारा सही तरीके से हुआ, तो महागठबंधन की सरकार बननी तय है. उन्होंने स्पष्ट किया कि RJD समेत सभी सहयोगी दलों को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
अखिलेश प्रसाद सिंह ने नए प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावुरु से संगठन में बदलाव और मजबूती कायम करने की अपील की. उन्होंने कहा, जिस तरह आपने गुजरात में काम किया, उसी तरह बिहार में भी संगठन को मजबूत करने का काम करें. हम आपके साथ खड़े रहेंगे.
READ ALSO: सांसद संजय जायसवाल ने बेतिया मेयर गरिमा सिकारिया क्यों खोल रखा है मोर्चा? जानें कारण
इसके साथ ही, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कार्यक्रमों को सफल बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संगठन की होगी.
अखिलेश प्रसाद सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब राजद खेमे से खबरें आ रही है कि लालू प्रसाद यादव इस बार कांग्रेस को 40 से ज्यादा सीटें देने को राजी नहीं हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि कांग्रेस की 70 सीटों में 30 सीटें काटी जाएंगी और भाकपा माले की कुछ सीटों में इजाफा किया जाएगा.