वार्ड सदस्य के पुत्र संतोष साह अपहरण मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1601430

वार्ड सदस्य के पुत्र संतोष साह अपहरण मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. तीनों अभियुक्तों को मोबाइल लोकेशन और तकनीकी अनुसंधान के तहत पकड़ा गया.

वार्ड सदस्य के पुत्र संतोष साह अपहरण मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

जमुई : जमुई में सोनो पुलिस ने वार्ड सदस्य के पुत्र संतोष कुमार साह के अपहरण के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 6 फरवरी 2023 को सोना थाना क्षेत्र के रक्त रोहनिया इलाके से संतोष कुमार नाम का एक युवक का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार को सही सलामत बरामद कर लिया है. 

तीन अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. तीनों अभियुक्तों को मोबाइल लोकेशन और तकनीकी अनुसंधान के तहत पकड़ा गया. तीनों अपहरणकर्ता कि पहचान अमित यादव पिता वीरेंद्र यादव मांगो बंदर खैरा, विशुन दास पिता ललन यादव बेहरी टीलहवा सोनो और सुनिल कुमार दास पिता सहदेव दास अशहरुआ चरकापथर इलाके के रूप में हुए है. अपहरणकर्ताओं के पास से अपहृत का मोबाइल, एक लूटा गया मोबाइल जिससे फिरौती की मांग की जा रही थी, एक देसी लोडेड पिस्टल और 315 बोर का एक गोली सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता अमित यादव के पास से लोडेड पिस्टल मामले में खैरा थाना में अगल से एक एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

छह फरवरी को हुआ था अपहरण
बता दें कि छह फरवरी को रकतरोहनिया के पास से किराना दुकान बंद कर रात में घर लौटने के दौरान संतोष साव का अपहरण कर लिया गया था. जिसका पुलिस ने उद्वेदन किया. झाझा एसडीपीओ ने बताया की छापेमारी दल में के तीन थाना की पुलिस झाझा, खैरा और सोनो के थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल के साथ तकनीकी अनुसंधान की टीम शामिल थे.

इनपुट- अभिषेक कुमार

ये भी पढ़िए-  Bihar: JDU नेता की संदेहास्पद हालात में हुई मौत, कमरे में मिली पिस्टल

Trending news