प्रशांत किशोर पर जीतन राम मांझी का हमला, कहा- वे राजनीतिक व्यक्ति नहीं व्यापारी हैं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2615396

प्रशांत किशोर पर जीतन राम मांझी का हमला, कहा- वे राजनीतिक व्यक्ति नहीं व्यापारी हैं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए उन्हें राजनीतिक नहीं, बल्कि व्यापारी बताया. जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर चुनावी रणनीति के नाम पर पैसा लेकर बूथ मैनेजमेंट करते हैं.

Jitan Ram Manjhi attacks Prashant Kishore

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे असल में राजनीतिक व्यक्ति नहीं, बल्कि व्यापारी हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर चुनावी रणनीति को पैसे के बल पर संभालने वाले एक व्यवसायी हैं, जो बूथ मैनेजमेंट के नाम पर पैसा लेकर चुनावी काम करते हैं.

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जीतन राम मांझी से जब यह पूछा गया कि प्रशांत किशोर विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय ले चुके हैं, तो उन्होंने कहा, 'चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता है, लेकिन हाल ही में हुए उपचुनाव में उनकी पार्टी को कितने वोट मिले और कितनी सीटें मिलीं, यह सभी को पता है. वह अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है.' 

जीतन राम मांझी ने आगे कहा, 'हम उन्हें राजनीतिक व्यक्ति नहीं मानते हैं. वे नेता नहीं हैं, वे व्यापारी हैं, जो पैसा लेकर बूथ मैनेज करते हैं.' साथ ही, जब प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करने की मांग की, तो जीतन राम मांझी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर खुद मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और उनके अंदर पैसे की गर्मी है. इधर-उधर से उन्होंने बहुत पैसा कमा लिया है, जिसकी वजह से इतना उछल रहे हैं.

इससे पहले, बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों की हार के बाद प्रशांत किशोर ने बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन भी किया था. इस बीच, उनकी पार्टी जन सुराज की राजनीतिक गतिविधियों पर लगातार बहस जारी है.

इनपुट एजेंसी -आईएएनएस

ये भी पढें- बिहार में बुजुर्ग वोटरों के दिलचस्प आंकड़े आए सामने, 100 साल से ऊपर के 41,000 वोटर, इस जिले में सबसे ज्यादा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news