मोकामा गोलीकांड पर गरमाई सियासत, उपमुख्यमंत्री बोले- '...बख्शा नहीं जाएगा'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2615439

मोकामा गोलीकांड पर गरमाई सियासत, उपमुख्यमंत्री बोले- '...बख्शा नहीं जाएगा'

बिहार के मोकामा में बुधवार और शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटनाओं ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. विपक्ष जहां राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इसका जवाब देने के लिए सक्रिय हो गया है.

Politics heats up on Mokama firing incident Deputy CM vijay sinha said will not be spared

पटना: बिहार के मोकामा इलाके में हुई गोलीबारी की घटना ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है. विपक्ष जहां राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इसका जवाब देने के लिए सक्रिय हो गया है. बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि सरकार कानून का राज स्थापित करने में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, 'गलत करने वाले बचेंगे नहीं, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

मीडिया से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार पूरी सजगता के साथ कानून का राज लागू करने के लिए काम कर रही है. छोटे-मोटे अपराधों पर भी हमारी नजर है. प्रशासन पूरी ईमानदारी से काम कर रहा है और कोई भी अपराधी नहीं बचेगा.' मोकामा में बुधवार और शुक्रवार को दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी, जो अब राज्य की राजनीति में बहस का विषय बन गई है. 

विपक्ष ने इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है, लेकिन राज्य सरकार के मंत्री लेसी सिंह ने इसका जोरदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'विपक्ष को अपनी पिछली सरकारों के समय को याद करना चाहिए. आज बिहार में कानून का राज है. पहले के समय में ऐसा होता तो कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन अब कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो सख्त कार्रवाई होगी.'

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी मोकामा फायरिंग पर प्रतिक्रिया दी और कहा, 'विपक्ष को अपने पुराने दिनों को याद करना चाहिए. अब सख्त कार्रवाई हो रही है और भविष्य में भी होगी.'

इनपुट एजेंसी -आईएएनएस

ये भी पढें- बिहार में बुजुर्ग वोटरों के दिलचस्प आंकड़े आए सामने, 100 साल से ऊपर के 41,000 वोटर, इस जिले में सबसे ज्यादा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news