मोकामा गोलीकांड मामले में चौथी प्राथमिकी दर्ज, अनंत सिंह के करीबी उदय यादव ने दिया बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2615669

मोकामा गोलीकांड मामले में चौथी प्राथमिकी दर्ज, अनंत सिंह के करीबी उदय यादव ने दिया बयान

मोकामा में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी मामले में चौथी प्राथमिकी दर्ज की गई है. उदय यादव जो अनंत सिंह के करीबी हैं, उसने सोनू-मोनू और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि गोलीबारी के दौरान उसके गले में गोली लगी है.

Mokama Shootout Case

Mokama Shootout Case: मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में हुए शूटआउट मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बार प्राथमिकी में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ मौजूद पंडारक प्रखंड के सहनौरा निवासी उदय यादव का नाम आया है. यह प्राथमिकी उदय यादव ने दर्ज कराई है, जो मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह के करीबी बताए जाते हैं. 

उदय यादव ने आरोप लगाया है कि गोलीबारी के दौरान उन्हें गोली लगी और इस घटना के लिए सोनू-मोनू को जिम्मेदार ठहराया है. घटना 22 जनवरी को उस समय घटी जब अनंत सिंह पंचायती के लिए जलालपुर नौरंगा गांव पहुंचे थे. वहां कुछ विवाद के कारण अचानक गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें उदय यादव घायल हो गए. आरोप है कि उनके गर्दन में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद उदय यादव ने पंचमहला थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोपियों का नाम लिया. उनके बयान के आधार पर अब थाने में चौथी प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इस मामले में पहले ही तीन प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें सोनू-मोनू सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस ने इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. नए एफआईआर में कुल 4 नामजद आरोपियों और 5-6 अज्ञात आरोपियों का नाम लिया गया है. 

उदय यादव का दावा है कि 22 जनवरी को अनंत सिंह के साथ वे हेमजा गांव गए थे, जहां एक व्यक्ति मुकेश सिंह ने मदद की गुहार लगाई थी. मुकेश का आरोप था कि सोनू-मोनू ने उनके घर में ताला लगा दिया और रंगदारी की मांग की. इसके बाद अनंत सिंह और उनके साथियों ने मुकेश के घर से ताला खुलवाया और सोनू-मोनू को समझाने के लिए उनके घर नौरंगा गांव गए. लेकिन जब वे वहां पहुंचे, तो सोनू-मोनू और उनके समर्थकों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.

ये भी पढें- बिहार में लोकसभा चुनाव कराने में कितना हुआ खर्च? जानकर चौंक जाएंगे आप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news