Bihar News: बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली के आलोक में तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन किया जाएगा और सम्भव मई महीने में परीक्षा होगा. आम तौर पर ऐसे परीक्षा में सिलेक्शन कम होता है इसलिए बिहार सरकार ने व्यवस्था की है.
Trending Photos
IIT-JEE Free Coaching: IIT और JEE के उम्मीदवारों के लिए एक शानदार पहल बिहार सरकार ने किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने छात्रों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं (IIT-JEE) के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगी. यह कार्यक्रम आवासीय और गैर-आवासीय दोनों तरह की कोचिंग सुविधाएं प्रदान करता है और इस कोचिंग कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू होने वाला है.
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर इसकी जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि बीएसईबी की तरफ से संचालित IIT-JEE के लिए फ्री शिक्षण कार्यक्रम चलाया गया है, जिसमें बिहार बोर्ड के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं. आम तौर पर ऐसे परीक्षा में सिलेक्शन कम होता है इसलिए बिहार सरकार ने व्यवस्था की है. हमारे बच्चे से IIT-JEE के परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया हैं.
- 2023-2025 बैच में निःशुल्क कार्यक्रम किया गया था.
- देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षक ने बच्चों का मार्गदर्शन किया हैं.
- बच्चों के लिए सारी सुविधा राज्य सरकार ने दिया है.
- 99 परसेंटाइल से ऊपर 4 बच्चो का रिजल्ट आया है, जिसमें 99.20 के छात्र , 99.18 , 99.1 और 99 के छात्र है.
- कुल 23 विद्यार्थी को 95 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त हुआ है.
- 61 स्टूडेंट्स ने पिछले वर्ष के कटऑफ जो कोटिवार परसेंटाइल से अधिक प्राप्त किया हैं.
- यहां के बच्चे काफी प्रतिभावान हैं, सही मार्गदर्शन मिले तो हमारे छात्र का परिणाम बेहतर होगा.
- 2025 से 2027 के लिए आवेदन 22 फरवरी से 12 मार्च तक नि:शुल्क आवासीय परीक्षण के लिए आवेदन कर सकते है.
यह भी पढ़ें:जिस वांटेड का नेपाल बॉर्डर पर NIA करती रही इंतजार, वो मोतिहारी में का निकला
बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली के आलोक में तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन किया जाएगा और सम्भव मई महीने में परीक्षा होगा. बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा का समापन हो गया है और संभवतः मार्च माह के अंतिम सप्ताह में परिणाम आएगा और मैट्रिक का परीक्षा चल रहा है और संभवतः अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में परिणाम आएगा.
इनपुट: सन्नी कुमार
यह भी पढ़ें:'बिहार कांग्रेस के लिए पुरानी जगह', अल्लावरु का बयान, RJD को कहीं हो ना जाए टेंशन!