Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2595854
photoDetails0hindi

Jharkhand Weather Today: झारखंड वासियों ठिठुरन भरी ठंड से नहीं मिलेगी राहत! घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Today's Update: रांची: झारखंड में सर्दी का सितम लगातार जारी है. राज्य के विभिन्न जिलों के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज किया गया है. बढ़ती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, किसान और मजदूरों को मजबूरन रोजी-रोटी के लिए घने कोहरे और शीतलहर के बीच काम के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है. देश के उत्तर पूर्व में हो रहे बर्फबारी का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में तीन दिनों तक घरे कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिससे राहगीरों की परेशानी बढ़ने वाली है. कंपकपाने वाली सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. 

 

सतर्कता बरतने की अपील

1/5
सतर्कता बरतने की अपील

सुबह और शाम के समय ठंड का असर काफी ज्यादा रहता है, घना कोहरा भी छाया रहता है. इसलिए मौसम विभाग की ओर से बच्चे, बड़ों को लेकर खास तौर पर निर्देश जारी किया गया है. उन्हें कम से कम घर से बाहर निकलने के साथ सतर्कता बरतने को कहा गया है. 

 

न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे

2/5
न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे

राज्य के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. कुछ जिलों का न्यूनतम तापमान तो 10 डिग्री सेल्सियस से भी काफी नीचे पहुंच गया है. इसलिए रात्री में ठंड का कहर और अधिक लोगों को सताने वाला है. 

 

ठंड के प्रकोप में बढ़ोतरी की संभावना

3/5
ठंड के प्रकोप में बढ़ोतरी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 3-4 दिनों के बाद राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिससे झारखंड वासियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी, लेकिन आने वाले 2 दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की भी संभावना है. जिससे ठंड के प्रकोप में बढ़ोतरी होगी. 

 

अधिकतम-न्यूनतम तापमान

4/5
अधिकतम-न्यूनतम तापमान

राज्य में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा, तो वहीं रात्री में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे होने की संभावना है. रात में सर्दी का सीतम और अधिक देखने को मिल सकता है. 

11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

5/5
11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 11 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें- देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, गढ़वा, चतरा, आदि जिले शामिल हैं. इन जिलों में घने से लेकर मध्यम स्तर के कोहरे का अलर्ट को जारी किया गया है.