New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है. छपरा के रहने वाला पप्पू गुप्ता के अनुसार, भगदड़ मचने से कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है.
Trending Photos
New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस घटना के पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित तमाम राजनेताओं ने शोक जताया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है ताकि अचानक आई भारी भीड़ को हटाया जा सके.
इस घटना में बिहार के 9 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है. बिहार के सारण जिले के रहने वाले पप्पू गुप्ता की मां की मौत दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में हो गई. उन्होंने बताया कि मैं मां के साथ गांव जा रहा था. मां भगदड़ होने पर गिर गई. लोग उसके शरीर के ऊपर चढ़कर भागने लगे. वो दबकर मर गईं. इस घटना में पटना की नीलम देवी, वैशाली के नीरज कुमार, नवादा की रहने वाली शांति देवी और पूजा देवी की मौत हो गई. इनके अलावा बक्सर की रहने वाली आशा देवी, सारण की निवासी पूनम देवी और मुजफ्फरपुर की सुरुचि की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर भी महाकुंभ जाने वालों का हुजूम, कहीं हो न जाए नई दिल्ली जैसा हादसा!
छपरा के रहने वाला पप्पू गुप्ता अपने परिवार के साथ दिल्ली से बिहार संपूर्ण क्रांति से आनेवाला था, लेकिन भगदड़ में उसकी मां की मौत होने के बाद वो अस्पताल की ओर भागा. पप्पू के अनुसार, भीड़ काफी होने के कारण भगदड़ मचने से कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर लोग संपूर्ण क्रांति से बिहार आने वाले यात्री हैं. उसने बताया कि भगदड़ मचने के बाद लोग एक-दूसरे के ऊपर से चढ़कर पार होने लगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!