बिहार में बुजुर्ग वोटरों के दिलचस्प आंकड़े आए सामने, 100 साल से ऊपर के 41,000 वोटर, इस जिले में सबसे ज्यादा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2615207

बिहार में बुजुर्ग वोटरों के दिलचस्प आंकड़े आए सामने, 100 साल से ऊपर के 41,000 वोटर, इस जिले में सबसे ज्यादा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पंजीकृत मतदाताओं की संख्या को लेकर एक दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. चुनाव आयोग ने बताय की राज्य में 100 साल से ऊपर के 41,000 मतदाता हैं, जिनमें 120 साल से ऊपर के 143 मतदाता भी शामिल हैं. इस बार चुनावी मैदान में युवा मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्गों का भी खास जलवा देखने को मिलेगा.

41000 elderly voters in Bihar above 100 years

Elderly Voters In Bihar: बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. राज्य में 100 साल से अधिक उम्र के पंजीकृत मतदाताओं की संख्या बढ़कर 41,000 हो गई है और इनमें 143 मतदाता 120 साल से अधिक उम्र के हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को साझा किए गए नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इन आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 30 वर्ष से कम आयु वाले लगभग 21 प्रतिशत मतदाता हैं, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 2.06 प्रतिशत हैं.

बिहार में 80 से 120 वर्ष और उससे अधिक आयु के 16,07,527 मतदाता हैं, जिनमें 100 वर्ष से अधिक आयु के 40,601 मतदाता (17,445 पुरुष, 23,153 महिला और तीन थर्ड जेंडर) शामिल हैं. 110 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 247 है, जिसमें 120 पुरुष और 127 महिला हैं. इस आंकड़े के अनुसार, बिहार में बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या बढ़ी है, जो आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक दिलचस्प आंकड़ा बन सकता है.

राज्य में बुजुर्ग मतदाताओं की अधिकतम संख्या वैशाली जिले में है, जहां 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के 82,758 मतदाता पंजीकृत हैं. इसके बाद नालंदा (67,161), लखीसराय (21,118), पटना (13,514), सीतामढ़ी (69,558), बांका (39,436), नवादा (43,511), कैमूर (27,711) और शिवहर (6,760) का स्थान है. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और निर्वाचन कार्यालय अपनी तैयारी में जुटा है. इन आंकड़ों से यह संकेत मिलता है कि चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है और इस बार मतदाता वर्ग में बुजुर्गों की संख्या महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

ये भी पढें- Kishanganj-Bahadurganj four-lane highway: निर्माण के लिए 1117 करोड़ रुपये मंजूर, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news