Bihar Weather Today: अगले 48 घंटे बाद मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन वज्रपात के साथ बारिश के आसार, जानिए IMD अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2651741

Bihar Weather Today: अगले 48 घंटे बाद मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन वज्रपात के साथ बारिश के आसार, जानिए IMD अलर्ट

Bihar Weather: बिहार के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, लगातार तापमान में उतार चढ़ाव जारी है. बीते दिन मंगलवार को राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॅाड किया गया. जिससे लोगों को दिन के समय हल्की गर्मी का अहसास अब होने लगा है.

48 घंटे बाद मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन इन जिलों में बारिश के आसार

Bihar Today's Weather Update: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. राज्य में ठंड का असर अब काफी हद तक खत्म हो गया है. दिन में तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को हल्की गर्मी का अहसास भी अब होने लगा है. बीते दिन मंगलवार को राज्य के तापमान में इजाफा देखा गया. कई जगह औसत तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. राज्य का मौसम अभी सुहावना बना हुआ है. लोगों को न ज्यादा गर्मी का अहसास हो रहा है न ही ठंड उन्हें ठिठुरा रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव आने की संभावना नहीं है, लेकिन अलगे 48 घंटों के बाद राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस क्रमिक वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. जिससे लोगों को गर्मी के आ जाने का अहसास होने लगेगा. 

ये भी पढ़ें: पटना वासियों का बचेगा पेट्रोल का खर्चा! लास्ट स्टेज में मेट्रो की पटरियों का काम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना है. आज राज्य के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. तेज धूप निकलेगी और आसमान साफ रहेगा. आंशिक बादल छाए और बारिश होने की संभावना नहीं है. 

इस दिन होगी बारिश 
मौसम विभाग ने 23 फरवरी को राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना को जताया है, जिसमें- गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और राज्य के पूर्वी भाग के कुछ जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ हल्की वर्षा होने के आसार है. 

ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: क्या आप जानते हैं बिहार की गंगा में कौन सी नदियों का होता संगम?

आज राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है. जिसमें आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news