बिहार लोकसेवा आयोग ने सहायक भर्ती के लिए मांगे 44 पदों के लिए आवेदन, यहां जानिए पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1341572

बिहार लोकसेवा आयोग ने सहायक भर्ती के लिए मांगे 44 पदों के लिए आवेदन, यहां जानिए पूरी डिटेल

बिहार लोकसेवा आयोग ने सहायक भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि कब है और कितनी सैलरी है इसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी.

 

आयोग ने इस भर्ती को नाम दिया है सहायक भर्ती.

पटना: BPSC JOB 2022: बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) एक तरफ 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहा है वहीं दूसरी ओर 44 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. ये आवेदन खुद आयोग ने अपने पटना स्थित मुख्यालय में काम करने वाले अधिकारियों के लिए हैं. आयोग ने इसकी जानकारी विस्तार से दी है. आयोग ने इस भर्ती को नाम दिया है सहायक भर्ती.

कब से आवेदन की तारीख
आज से 30 सितंबर तक आवेदन की तारीख

किस वर्ग के लिए कितनी सीटें
44 में 23 पद अनरिजर्व हैं जबकि 4 पद आर्थिक रूप से कमजोर, एससी के लिए 7,अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 8 है। 35 फीसदी आरक्षण की वजह से 13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है.

कितनी मिलेगी सैलरी
इस पद के लिए जो भी अभ्यर्थी चयनित होंगे उन्हें 44 हजार 900 से 1 लाख 42 हजार 400 तक का वेतनमान मिलेगा.

शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री. अनारक्षित महिलाओं के लिए अधिकतम 40 साल

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को दो चरणों से गुजरना होगा। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का जबकि दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होगा

परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी

मुख्य परीक्षा भी सवा दो घंटे की होगी

फीस कितनी है?
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 600 रूपए जबकि एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 150 रूपए.

बिहार राज्य की सभी स्थायी आरक्षित और अनारक्षित महिलाओं के लिए भी 150 रूपए फीस

Trending news